उदयपुर। भारत सहित 12 देशों के युवा एवं अनुभवी चित्रकार आागमी 9 नवबंर को जुस्ता ग्रुप ऑफ़ होटल्स एण्ड रिसोर्ट्स में एकत्रित हो कर अपने द्वारा पिछले 7 दिनों के भीतर राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर बनायी गई पेन्टिग का जुस्ता सज्जनगढ़ होटल्स में आयोजित ‘चित्रशाला‘ में प्रदर्शन करंगे।
जुस्ता ग्रुप ऑफ़ होटल्स एण्ड रिसोर्ट्स के सीईओ व फाउण्डर आशीष वोहरा एंव दीपिका गोविन्द ने बताया कि कला,युवा एवं चित्रकारों को अपने भीतर छिपी चित्रकला को सही जगह पर सही समय पर बाहर लाने के लिये देश-विदेश के बीच आपसी संस्कृति का आदान-प्रदान करने के उद्देश्य से जुस्ता ग्रुप ऑफ़ होटल्स एण्ड रिसोर्ट्स द्वारा पिछले कुछ वर्षो से भारत सहित विश्व के चित्रकारों को एक साथ ला कर उनकी कल्पनाओं को केनवास पर साकार करने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में 12 देशों के 49 चितेरों 3 से 8 नवम्बर के बीच बनायी जाने वाली पेन्टिंग को जुस्ता सज्जनगढ़ में प्रदर्शित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 3 नवम्बर को ये सभी चित्रकार उदयपुर पंहुचेंगे जहाँ से नाहरगढ़ के लिये रवाना होंगे और वापस 9 नवबर को उदयपुर पंहुचेंगे, जहाँ उनके द्वारा बनायी चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। इन चित्रकारों की पेन्टिंग होगी प्रदर्शित-इस प्रदर्शनी में आर्ट क्यूरेटर अनिरूद्ध चारी के नेतृत्व में पोलेण्ड के 3 चित्रकार एलिक्जा प्रूशेन्विज, बारबरा नाईस्ज़, रोलेण्ड ग्रबवोस्की, इजिप्ट के 5 चित्रकार डाॅ. फातिमा अब्देल राहमा, डाॅ. सलमा अल मिश्री, डाॅ. समिहा टोहमे, डाॅ. रानिया अबुलेज्म, डाॅ. वियाम अल मिश्री, नोर्व की एक चित्रकार श्रीमती हने होउकोम, थाईलैण्ड के 4 चित्रकार प्यांगखवुआन कुमरूने, सूरिया छायाछारोईन, प्रेया केटकूल, नटशूरी टेकव्रीया, टर्की के एक चित्रकार डाॅ. येल्डिज हारून, जापान की रीये टाकानोकुरा, चीन की जानहोंग लियाओ, बांग्लादेश की श्रीमती अखनूर बिन्ते अली, महमूदा सिद्धिका, स्पेन लियूवके लोथ, कोरिया के डाॅ.क्लेमन्स बेंगून सू, इजिप्ट के इस्लाम ईस्माईल, अल्जिरिया के मोहम्मद डिजोउजडेर, मोहम्मद ईदिर के अलावा भारत के अविजीत मुखर्जी, चंदन भौमिक, सुष्मिता चौधरी, अरूणवा मण्डल, सुकांत सरकार, कमल मित्र, मनोज वैद्य, चैताली चंदा, धनंजय घोष, देबाशीष चक्रवर्ती, अनुसूया चक्रवर्ती, असित कुमार सान्याल, कुमार रंजन, तुषार पोतदार, राज मोहम्मद, मानव, संतोष मोहन, देबाशीष दत्ता, आदर्श बाजी, राजेश एकनाथ, मधुसूदन, विराग देसाई, श्रद्धा सोलंकी, मोहम्मद असलम हुसन जैसे ख्यातनाम चित्रकार भाग ले कर विभिन्न देशों के बीच कला एवं संस्कृति का आदान-प्रदान करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal