कैंसर के बारे में जाना संगिनी बहनों ने
‘‘संगिनी फोरम’’ जैन सोश्यल ग्रुप ‘‘मेन’’ उदयपुर की बहनों ने द आर्ची हॉटल में एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें महाराणा भोपाल चिकित्सालय, उदयपुर से कैंसर रोग विशेषज्ञ मुख्य वक्ता डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ थे।
‘‘संगिनी फोरम’’ जैन सोश्यल ग्रुप ‘‘मेन’’ उदयपुर की बहनों ने द आर्ची हॉटल में एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें महाराणा भोपाल चिकित्सालय, उदयपुर से कैंसर रोग विशेषज्ञ मुख्य वक्ता डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ थे। ग्रुप अध्यक्षा श्रीमती शकुन्तला जी पोरवाल ने सभी का स्वागत किया। मंत्री लक्ष्मी कोठारी ने बताया कि मुख्य वक्ता का स्वागत माला, मोमेन्टो के द्वारा प्रमिला जैन, सीमा मेहता, प्रविणा पोरवाल व किरण जैन ने किया।
डॉ. नरेन्द्र सिंह ने बताया कि भारत में 30 प्रतिशत कैंसर गलत खान-पान की वजह से है। हमारे यहाँ पर महिलाओं में दो प्रकार के कैंसर ज्यादा होते है – (1) स्तन कैंसर, (2) बच्चेदानी कैंसर। कैंसर का वायरस स्कीन टू स्कीन फैलता है। उम्र बढ़ने के कारण, मोटापा बढ़ने के कारण कैंसर होने का चांस ज्यादा रहता है। परिवार मंे अगर माँ को कैंसर है तो बच्चों में होने की संभावना ज्यादा रहती है।
कैंसर से बचने के उपाय:- सबसे पहले तो आप डालडा घी, देशी घी व तेल को बिल्कुल बन्द कर देंवे। क्यांेकि शरीर सबसे पहले कार्बोहाईडेªड को काम मंे लेता है फिर प्रोटीन को, बाद में वसा को काम में लेता है।
लेकिन शरीर को वसा को काम मंे लेने की आवश्यकता ही नहीं होती है, जिससे वसा शरीर मंे जमा होता जाता है, मोटापा बढ़ता है, मोटापे के कारण कैंसर के साथ-साथ अन्य बिमारियाँ हो जाती है, जैसे – बी.पी., हार्टअटेक, डायबिटिज़ आदि। 40 वर्ष की उम्र के बाद मेमोग्राफी करवानी चाहिए। सेल्फ ब्रेस्ट एग्ज़ामिनर करना चाहिए। जो चिज प्रकृति या भगवान के द्वारा बनायी हुई है वह शरीर के लिए उपयुक्त है। मानव द्वारा बनायी गयी चिजों के उपयोग से कैंसर होने के ज्यादा चांसेज है।
आजकल डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा एच.पी.वी. वेक्सीन आता है। उस वेक्सीन को लगाने से कैंसर मंे बचाव हो सकता है। इस वेक्सीन का उपयोग 9 वर्ष की उम्र की लड़कियों के 0-6 माह मंे अगर लगाया जाये तो उनको बच्चेदानी के कैंसर से पूर्णतया बचाया जा सकता है। डॉ. साहब ने महिलाओं की समस्याओं का समाधान किया।
कार्यक्रम का सुन्दर एवं सफल संचालन मंत्री लक्ष्मी कोठारी ने किया। आभार की रस्म सीमा मेहता ने अदा की तथा साथ ही संरक्षिका शीला जी मेहता, किरण जी जैन, छाया जी मेहता, श्वेता जी मेहता, आशा जी मोगरा, जय श्री जी मुणेत आदि उपस्थित थे। यह जानकारी मंत्री लक्ष्मी कोठारी ने दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal