बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन वितरीत
जूद एक पहिचान संस्था और रोटरी क्लब उदय के संयुक्त तत्वावधान में बड़गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन्स बांटे और मासिक धर्म के संबंध में जागरूकता लाने का प्रयास किया। संस्था की संस्थापक डॉ. रितु वैष्णव ने बताया कि उन्होेंने इस प्रोजेक्ट को हाथ में लेकर राजकीय विद्यालयों की ग्रामीण बालिकाओं को इस संबंध में जागरूक करने की बीड़ा उठाया है। जो इस देश की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्हेेंने इस अवसर पर बताया कि आज भी अनेक घरों में महिलायें पैड का इस्तेमाल नहीं कर कपड़े का उपयोग करती है।
वजूद एक पहिचान संस्था और रोटरी क्लब उदय के संयुक्त तत्वावधान में बड़गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन्स बांटे और मासिक धर्म के संबंध में जागरूकता लाने का प्रयास किया।
संस्था की संस्थापक डॉ. रितु वैष्णव ने बताया कि उन्होेंने इस प्रोजेक्ट को हाथ में लेकर राजकीय विद्यालयों की ग्रामीण बालिकाओं को इस संबंध में जागरूक करने की बीड़ा उठाया है। जो इस देश की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्हेेंने इस अवसर पर बताया कि आज भी अनेक घरों में महिलायें पैड का इस्तेमाल नहीं कर कपड़े का उपयोग करती है।
उन्होंने बताया कि आज भी घरों में मासिक धर्म को अछूत माना जाता है। लड़कियों को उन दिनों में चटाई पर सुलाया जाता है, अचार और खानें की चीजों के हाथ न लगाना और ये सब 21 वीं सदी में भी हो रहा है।
इस समय बालिकाओं को मासिक धर्म के संबंध में जागरूक करना बहुत जरुरत है और वजूद एक पहिचान संस्थान ने बालिकाओं को पीरियड के दौरान पैड का इस्तेमाल करने के कार्य को हाथ में लिया है। इस लक्ष्य को लेकर वजूद संस्था ने वंडर गर्ल के नाम से कार्य कर रहा है। इस संस्था में रितु वैष्णव, महक सोनी, स्वाती खत्री, आराधना सिंह है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष राजेश चुघ ने वजूद संस्था के कार्य की सराहना की हमेशा साथ रहने का विश्वास दिलाया।. इस अवसर पर उदय क्लब की महिला सदस्यों ने इस सन्दर्भ में अपने व्यक्तिगत अनुभव बता कर बालिकाओं को अभिभूत कर दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती राधिका दिवाकर ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में यह अभियान घर-घर तक पंहुचे। इस अवसर पर शालिनी भटनागर, कैलाश चन्द्र दिवाकर, पुरूषोत्तम दुबे, डाॅ.सरिता सुनेरिया, दीपेश हेमनानी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन महक सोनी ने किया। प्रारम्भ में स्वाति खत्री ने अतिथियेां का स्वागत किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal