संजय भंडारी रीजन 8 के चैयरमेन नियुक्त
लायंस क्लब 3233 ई -2 के प्रांतपाल सतीश बंसल ने एमजेएफ लॉयन संजय भण्डारी को वर्ष 2017 - 18 के लिए रीजन 8 का चेयरमेन नियुक्त किया है।
लायंस क्लब 3233 ई -2 के प्रांतपाल सतीश बंसल ने एमजेएफ लॉयन संजय भण्डारी को वर्ष 2017 – 18 के लिए रीजन 8 का चेयरमेन नियुक्त किया है। भंडारी को अपनी बेहतर कार्यकुशलता, कुशल नेतृत्व क्षमता एवं लायनिज्म के प्रति समर्पण भावना ओर व्यवहार कुशलता को देखते हुए उन्हे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। लॉयन संजय भण्डारी वर्तमान मे विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुडे हुए हे और उच्च पदों पर अपनी जिम्मेदारीयों को निभा रहे है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal