एक्शन उदयपुर में संवरा खेमपुरा का वनवासी सेवा संघ कार्यालय परिसर
शहर के सौंदर्यीकरण के लिए जन सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे‘‘एक्शन उदयपुर कार्यक्रम‘‘ के शुक्रवार को खेमपुरा स्थित वनवासी सेवा संघ कार्यालय परिसर का कायाकल्प किया गया।
शहर के सौंदर्यीकरण के लिए जन सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे‘‘एक्शन उदयपुर कार्यक्रम‘‘ के शुक्रवार को खेमपुरा स्थित वनवासी सेवा संघ कार्यालय परिसर का कायाकल्प किया गया।
मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि वनवासी सेवा संघ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संघ के नेतृत्व में जिले के 8 संगठनों ने मिलकर संस्था परिसर की साफ-सफाई कर नया स्वरूप प्रदान किया । इस कार्य में संस्था के 800 आदिवासी स्वंय सेवकों ने भाग लिया। युवाओं ने क्षेत्रवासियों से परिसर में कचरा ना डालकर सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
कार्यक्रम में वनवासी सेवा संघ के साथ भागीदारी निभाने वाले आठ संगठन जिला आदिवासी भील समाज सुधार सेवा संस्था, मठमादड़ी, निशादराज समाज सुधार सेवा संस्थान, जिला एकलव्य युवा परिषद, युवा भील खण्ड राज्य मोर्चा, मां शबरी आश्रम अलसीगढ, अखिल भारतीय वाल्मिकी पंचायत, श्री धर्मराज डांगी समाज सेवा संस्थान, जनहित एवं अधिकार सुरक्षा समिति सम्मिलित है। इस कार्य के लिए नगर निगम द्वारा जेसीबी, डम्पर, ट्रेक्टर आदि उपयोगी साधन उपलब्ध कराए गए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal