सांवलियाजी मंदिर, मंडफिया में नववर्ष के अवसर पर यातायात व्यवस्था
चित्तौड़गढ़ 31 दिसंबर 2025। मंडफिया स्थित प्रसिद्ध सांवलियाजी मंदिर में नववर्ष के अवसर पर देश–प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए ज़िला पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम दर्शन तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष पुलिस बंदोबस्त किया गया है।
ज़िला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि नववर्ष के दौरान मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। मंदिर परिसर, मुख्य मार्गों, पार्किंग स्थलों, बस स्टैंड एवं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस अधिकारी एवं जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की गई है तथा प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों व अन्य स्थानों मीरा सर्किल, मंदिर परिसर, भादसोड़ा बाई पास नाका पर ड्रोन के माध्यम से सतत निगरानी की जा जाएगी। सादा वर्दी में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मंडफिया में पुलिस कंट्रोल रूम एवं जिला पुलिस कंट्रोल रूम को सक्रिय रखा गया है तथा क्विक रिस्पॉन्स टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं तथा पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। यातायात पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
नववर्ष पर्व पर श्री सांवलियाजी / मण्डफिया आने वाले यात्रीयों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी-
● उदयपुर, मंगलवाड, भादसौडा चौराया की तरफ से मण्डफिया आने वाले वाहनों की पार्किंग बालिका छात्रावास एवं रेफरल हॉस्पीटल पार्किंग पर रहेगी।
● घोडाखेडा होकर मंगलवाड, आकोला तथा उदयपुर की तरफ से मण्डफिया आने वाले वाहनों की पार्किंग रा० उच्च० मा० वि० मण्डफिया खेल ग्राउण्ड पार्किंग में रहेगी।
● चित्तौड़गढ़, नरबदिया तथा कुरेठा गांव की तरफ से मण्डफिया आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आक्या पैट्रोल पम्प के पास पार्किंग में रहेगी।
● भदेसर की तरफ से मण्डफिया आने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भदेसर रोड बाईपास पर रिंगरोड पर (रामलाल गाडरी के कुएं के पास) रहेगी।
● चिकारडा, आवरी माता तथा मध्यप्रदेश की तरफ से मण्डफिया आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था गोकुल विश्रान्ति गृह पार्किंग एवं गोकुल विश्रान्ति गृह के सामने स्थित पार्किंग में रहेगी। उपरोक्त दोनों पार्किंग वाहनों से भर जाने के बाद पूजा पैलेस चौराया (देवकी सदन धर्मषाला के पास) से वाहनों का डाईवर्जन किया जाकर रिंगरोड बाईपास पर स्थित रिजर्व पार्किंग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डफिया के खेल ग्राउण्ड (सांवरिया सरोवर के पास) में रहेगी।
● मण्डफिया-अमरपुरा-केसरखेडी रोड को मण्डफिया से भादसौडा चौराया के लिए वाहनों की निकासी के लिए काम में लिया जावेगा। उक्त रोड से उपरोक्त पर्व पर भादसौडा गांव/चौराया से मण्डफिया आने के लिए बन्द रहेगा।
● राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की पार्किंग करने पर पूर्ण निषेध किया गया हैं।
श्री सांवलिया जी मंडफिया में संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को दो सेक्टर में विभाजित किया गया है। सेक्टर 1 में मुख्य मंदिर परिसर व विभिन्न नाका पॉइंट्स पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी एसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह तथा सेक्टर 2 में यातायात, पार्किंग, डायवर्जन व नाका पर पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी एसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड़ होंगे, जिनकी सहायता अर्थ डीएसपी भदेसर विनोद लखेरा वह थाना अधिकारी मंडफिया गोकुल डांगी उपनिरीक्षक सब प्रभारी होंगे संपूर्ण सुरक्षा यातायात एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु 250 से अधिक पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। प्रशासनिक सहयोग के लिए सेक्टर वाइज कार्यपालक मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है।
सांवलिया जी मंदिर में किसी प्रकार के विशेष दर्शन अथवा अन्य विशिष्ट दर्शन की व्यवस्था पर मंदिर मंडल द्वारा पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई हैं। मंदिर परिसर में मोबाईल ले जाना व उससे फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने पर पूर्ण निषेध है।
पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे शांति एवं अनुशासन बनाए रखें, पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा एवं यातायात निर्देशों का पालन करें, यात्री भीड़ में अपने साथ कीमती वस्तुएं साथ लेकर नही चले तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी या कंट्रोल रूम को दें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
