सारंगदेवोत तीन वर्ष के लिए वाइस चांसलर नियुक्त


सारंगदेवोत तीन वर्ष के लिए वाइस चांसलर नियुक्त

प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर का तीन वर्ष के लिए वाइस चांसलर नियुक्त किया गया।

 

सारंगदेवोत तीन वर्ष के लिए वाइस चांसलर नियुक्त

प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर का तीन वर्ष के लिए वाइस चांसलर नियुक्त किया गया।

विद्यापीठ के चांसलर प्रो. भवानीशंकर गर्ग द्वारा जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के मेमोरेण्डम ऑफ एसोसिएशन एण्ड रूल्स के नियम सं. 15 (बी) के अन्तर्गत प्रसारित प्रो. सारंगदेवेात की वाइस चांसलर के पद पर नियुक्ति की घोषणा होते ही पूरे विद्यापीठ में खुशी का माहौल छा गया एवं भव्य आतिशबाजी की गई। नवनियुक्त वाइस चांसलर ने विद्यापीठ परिसर में लगी जनुभाई की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात विद्यापीठ के समस्त विभागाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।

इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा, प्रबंध अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो. एन.एस. राव, सचिव डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना, डॉ. हरीश शर्मा, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुभाष बोहरा, महासचिव डॉ. हेमशंकर दाधीच, उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क के निदेशक डॉ. आर.बी. वर्मा, डॉ. ललित पाण्डे्य, निजी सचिव कृष्णकांत नाहर, पंकज चौधरी, डबोक के जगदीश पालीवाल सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों सहित विद्यापीठ के समस्त कार्यकर्ताओं ने प्रो. सारंगदेवोत का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

प्रो. सारंदेवोत ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि आने वाला समय चुनौती पूर्ण है एवं हम सभी मिल कर ही इस संस्था को उंचाईयों तक ले जा सकते है। अपनी भावी योजना के बारे में बताते हुए नवनियुक्त वाइस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि विद्यापीठ को विकास एवं उन्नयन की उंचाईयों तक पहुंचाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि रोजगारन्मुखी पाठ्यक्रम को बढ़ावा दिया जायेगा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित वर्ग एवं जनजाति क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा दिया जायेगा। विद्यापीठ के उद्देश्यों एवं मूल्यों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान वैश्वीकरण के दौर में पाठ्यक्रमों में संतुलन बिठाया जाएगा। क्वालिटी एज्यूकेशन, शोध को बढ़ावा, एकेडमिक फेकल्टी को स्वतंत्रता, नवीन परीक्षा पद्धति तथा नवाचार को बढ़ावा देने का प्रयत्न किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags