सरदार पटेल के जन्म शताब्दी वर्ष को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा


सरदार पटेल के जन्म शताब्दी वर्ष को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा

आगामी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल के जन्म शताब्दी वर्ष को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर विविध आयोजन होंगे। जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर होने वाले विविध आयोजनों को लेकर विभिन्न विभागों की बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, यूआईटी सचिव उज्ज्वल राठौड़, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदमल वर्मा व संजय कुमार, जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

सरदार पटेल के जन्म शताब्दी वर्ष को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा

आगामी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल के जन्म शताब्दी वर्ष को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर विविध आयोजन होंगे। जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर होने वाले विविध आयोजनों को लेकर विभिन्न विभागों की बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, यूआईटी सचिव उज्ज्वल राठौड़, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदमल वर्मा व संजय कुमार, जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कलक्टर मल्लिक ने इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ शपथ एवं मार्च पास्ट सहित अन्य आयोजनों को लेकर संबंधित विभागों से चर्चा करते हुए आयोजन को भव्य रूप से मनाने के निर्देश दिए। साथ ही आयोजन के दौरान पानी, रिफ्रेशमेंट, एम्बुलेंस, टी-शर्ट-केप आदि की व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम के साथ आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिये।

Download the UT App for more news and information

जिला कलक्टर ने आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया और आयोजन के दौरान अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया।

रन फाॅर यूनिटी

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर की सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक रन फाॅर यूनिटी का आयोजन होगा। इस दौड को संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा एवं पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।

सभी एक साथ लेंगे राष्ट्रीय एकता की शपथ

इस अवसर पर जिले एवं ब्लाॅक के समस्त विभागों, कार्यालयों, विद्यालय-महाविद्यालयों, संस्थाओं आदि स्थानों पर सुबह 11 से 11.30 बजे राष्ट्रीय एकता की शपथ ली जाएगी।

शाम को होगी मार्च पास्ट

राष्ट्रीय एकता दिवस पर संध्या काल में सायं 5 से 6 बजे के बीच में फतहसागर की पाल पर सैनिकों की ओर से मार्च पास्ट का आयोजन होगा। इसके साथ ही फतहसागर झील में बैण्ड की मधुर धुन स्वर लहरिया बिखेरेंगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal