लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई

पुण्यतिथि आज सूरजपोल स्थित देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई

 
patel

भारत के एकीकरण में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा

राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के महान प्रतिपालक, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि आज सूरजपोल स्थित देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई। देहात जिला कांग्रेस निवर्तमान प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के महान प्रतिपालक, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया।

 इस अवसर पर देहात जिला कांग्रेस निवर्तमान संगठन महासचिव श्याम लाल चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल जी के अथक प्रयासों की वजह से अखंड भारत के निर्माण का स्वप्न पूर्ण हो सका। भारत के एकीकरण में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस शिक्षक संघ निवर्तमान अध्यक्ष बाबू लाल जैन ने भी सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लौहपुरुष श्री पटेल देश के पहले गृहमंत्री थे और आज का अखण्ड भारत उन्ही के द्वारा किये गए एकीकरण का परिणाम है।

इस अवसर पर देहात जिला कांग्रेस निवर्तमान संगठन महासचिव श्याम लाल चौधरी, बाबू लाल जैन, निवर्तमान प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, दिनेश पानेरी, सहवर्त पार्षद मदन बाबरवाल, संजय मंदवानी, निवर्तमान महासचिव डॉ महेश त्रिपाठी, एडवोकेट मोहम्मद खान एवं गणेश शर्मा उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal