मात्स्यकी महाविद्यालय में मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाई गई।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि भारत के पहले गृह मंत्री एवं उपप्रधानमंत्री का जीवन समस्त भारतीयों के लिए प्रेरणास्पद रहा है।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता आन्दोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अनेक बार जेल भी गये। हमारे राष्ट्र के लिए उनके जीवन का सर्वाधिक स्मरणीय योगदान समस्त रियासतों का भारत राष्ट्र में विलय करना रहा। इसी योगदान को याद करते हुए उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मंे मनाया जा रहा है। उन्होंने समस्त विद्यार्थीयों, शैक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं प्राध्यापकों ने इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी ली।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ. बी. के. शर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं से सरदार पटेल के कथन का उल्लेख करते हुए कहा की राष्ट्रीय भावना को संसार की कोई भी शक्ति नष्ट नहीं कर सकती अतः हम सभी में राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं कार्य के प्रति सच्ची निष्ठा होनी चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. एस. के. शर्मा एवं डॉ. ए. के. गुप्ता ने छात्र समुदाय को सम्बोधित करते हूए सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इसके उपरान्त महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ में भाग लिया एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के संदेश को आम जनता तक पहुँचाने का प्रयास किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. बी. के. शर्मा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के डॉ.एस. के. शर्मा ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal