अपनी यादों को सहेज कर रखे सालों साल तक


अपनी यादों को सहेज कर रखे सालों साल तक

मुख्यतः गुजरात बेस्ड कम्पनी मेक्स मीडिया डिजिटल ने राजस्थान में भी अपने पैर पसारने प्रारम्भ कर दिये है। शुरूआत में जयपुर, कोटा में डिजिटल एलबम की लॉन्चिंग के बाद आज इसे उदयपुर में शहरवासियों के लिए लॉन्च किया। राजस्थान में कम्पनी के प्रबन्ध संचालक पीयूष गुप्ता ने आज यहाँ आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि

 
अपनी यादों को सहेज  कर रखे सालों साल तक

शादी हो या किसी प्रकार का कोई भी आयोजन। हर आयोजन के लिए की जाने वाली फोटोग्राफी को अब सालों साल तक सहेज कर रखने के लिए शहर में डिजिटल,एलईडी सहित कम से कम 100 से अधिक प्रकार की एलबम की लॉन्चिंग आज पंचवटी स्थित आर.के.मॉल में हुई।

मुख्यतः गुजरात बेस्ड कम्पनी मेक्स मीडिया डिजिटल ने राजस्थान में भी अपने पैर पसारने प्रारम्भ कर दिये है। शुरूआत में जयपुर, कोटा में डिजिटल एलबम की लॉन्चिंग के बाद आज इसे उदयपुर में शहरवासियों के लिए लॉन्च किया। राजस्थान में कम्पनी के प्रबन्ध संचालक पीयूष गुप्ता ने आज यहाँ आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि कम्पनी द्वारा पिछले कुछ वर्षो से इस प्रकार की एलबम बना कर आमजन को उनके हर पल की सुनहरी यादों को सहेज कर रखने के लिए डिजिटल,एलईडी एलबम सहित कम से कम 100 प्रकार की वैरायटियों में एलबम बना रही है।

कम्पनी के विमल टिक्कीवाला ने बताया कि इस एलबम की सबसे ख्रासियत यह है कि किसी भी प्रकार के आयोजन में शरीक नहीं होने वाला घर का कोई भी सदस्य कहीं भी किसी भी स्थान पर बैठ कर एक सुरक्षित पासवर्ड के जरिये उस एलबम को देख सकेगा। उस पासवर्ड के लिए संबंधित व्यक्ति को कंपनी की सेवायें लेनी होगी। कम्पनी उसे सुरक्षित पासवर्ड उपलब्ध करायेगी।

उन्होंने बताया कि मेक्स मीडिया डिजिटल कम्पनी पिछले 10 वर्षो से शादी,पार्टियों की एलबम एवं करिज्मा एलबम प्रिन्टिंग में एक मुकाम हासिल किया है और यही करण है कम्पनी वर्ष दर वर्ष आमजन के करीब पंहुचनें में सफल हो रही है। कम्पनी ने आमजन की जरूरतों एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ये प्रोडक्ट बाजार में उतारें है। इस प्रोडक्ट से सर्वाधिक लाभ फोटोग्राफर को होगा, जो इस तकनीक के साथ जुड़ेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags