geetanjali-udaipurtimes

प्रॉपर्टी डीलर मौत केस में सवीना SHO व कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर

आरोपियों से सांठ गांठ और कमज़ोर FIR दर्ज करने का आरोप 
 | 

उदयपुर 7 जनवरी 2026। एसपी योगेश गोयल ने सवीना थाना क्षेत्र में मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर ज़हर खाने से  एक प्रॉपर्टी डीलर की हुई मौत के मामले में गंभीर लापरवाही और मिलीभगत के आरोपों के बाद बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने सवीना थाने के थानाधिकारी भंवरलाल माली और कांस्टेबल सतपाल सिंह को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है।

यह कार्रवाई 27 दिसंबर को सवीना थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर द्वारा ज़हर खाकर जान देने के मामले में सामने आए आरोपों के बाद की गई है। जानकारी के अनुसार इन पुलिसकर्मियों पर आरोपियों से सांठ-गांठ कर पैसे के लेन-देन में शामिल होने और मामले में कमजोर FIR दर्ज करने के आरोप लगाए गए थे।

मामले के विवरण के अनुसार, सवीना मठ मार्ग निवासी कमलेश चौधरी (36) प्रॉपर्टी का व्यवसाय करता था। करीब छह महीने पहले उसने शाहिद और उसकी पत्नी को एक प्लॉट बेचा था। कुछ समय बाद दंपती ने प्लॉट पसंद न आने का बहाना बनाकर पैसे वापस मांगना शुरू कर दिया और कमलेश को लगातार धमकियां देने लगे।

लगातार मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर कमलेश ने 27 दिसंबर को जहर खा लिया। अगले दिन परिजनों ने उसे गंभीर हालत में एमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

हालांकि, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने मामले में हल्की धाराओं में FIR दर्ज की। इसी के चलते मामले की उच्च स्तर पर जांच हुई, जिसके बाद एसपी योगेश गोयल ने थानाधिकारी और संबंधित कांस्टेबल को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की।

#UdaipurNews #SavinaPolice #RajasthanPolice #SPYogeshGoyal #UdaipurTimes #UdaipurTimesOfficial #UdaipurTimesNews #UdaipurCrime #PoliceAction #RajasthanNews #Udaipur #SavinaThana #LawAndOrder