देवाली में मिला सॉ स्केल्ड (कांकरिया) वाइपर


देवाली में मिला सॉ स्केल्ड (कांकरिया) वाइपर

कल देवाली गॉव निवासी देवीलाल भाट के घर में साँप घुस गया और उसकी पुत्री को काट लिया, साँप घर में ही होने के कारण ग्रामीणों ने वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू के पदम् सिंह राठौड़ को सूचित किया।

 
देवाली में मिला सॉ स्केल्ड (कांकरिया) वाइपर कल देवाली गॉव निवासी देवीलाल भाट के घर में साँप घुस गया और उसकी पुत्री को काट लिया, साँप घर में ही होने के कारण ग्रामीणों ने वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू के पदम् सिंह राठौड़ को सूचित किया।

बालिका को एम.बी अस्पताल पहुँचाया गया, बालिका के बिगड़ते स्वास्थ्य पर काबू पाने के लिए उसे अमेरिकन अस्पताल में भेज दिया गया।

घटना स्थल पर पहुंच कर जब पदम सिंह ने जब साँप को की पहचान सॉ स्केल्ड (स्थानीय भाषा में कांकरिया) बताई, राठौड़ ने बताया कि यह बहुत ही दुर्लभ प्रजाति है और बताया कि इस साँप के काटने से पीड़ित को जल्द ईलाज नहीं मिलने पर उसकी मौत भी हो सकती है।

राठौड़ के अनुसार यह प्रजाति रेगिस्तान की है, परन्तु यह कहीं भी रह सकती है। इस तरह का साँप पिछले साल कलडवास में देखा गया था।

राठौड़ ने जनता के लिए बताया कि साँपों से डरे नहीं व उन्हें मारे नहीं। साँप देखकर वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी को सूचित करें।

यह प्रजाति भारत के जहरीले साँपों में तीसरे स्थान पर मानी जाती है।

वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी को 9414 234 826 (पदम् सिंह राठौड) पर सूचित कर सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags