साया खेल महोत्सव आरम्भ
सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज के साया खेल महोत्सव सिजन -5 का आप आर सी ए मैदान पर शुभारम्भ हुआ।
सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज के साया खेल महोत्सव सिजन -5 का आप आर सी ए मैदान पर शुभारम्भ हुआ।
संयोजक राहुल व्यास ने बताया कि आज प्रातः समाज के अध्यक्ष जमना शंकर दवे नगर निगम उपमहापौर लोकेश द्विवेदी साया के संरक्षक वैद्य श्याम सुन्दर व्यास और नटवर लाल शर्मा ने अपने उद्बोधन के साथ बौल फैक कर और बेट से खेल कर शुभारम्भ किया।
उसके बाद खेले गये मैचो में प्रथम मैच में जय श्री राम क्लब ने जानी वाकर्स को 34 रनो से पराजित किया जिसमें मैन ऑफ द मैच हिमांशु जोशी रहे। दूसरे मैच में दबंग दवे ने बडी सादडी रायल्स को 50 रनो से पराजित किया जिसमें मैन ऑफ द मैच राजीव शर्मा रहे।
तीसरे मैच में रिद्धी सिद्धी क्लब ने रेड स्टाइकर्स सेक्टर 14 को एक रोमांचक मैच में 4 विकेट से पराजित किया जिसमें मैच का फैसला अंतिम बौल पर हुआ इस मैच में मैन ऑफ द मैच शैलेन्द्र औदिच्य बने। चौथे मैच में जयपुर ने सनराइज को 5 विकेट से पराजित किया जिसमे मैन ऑफ द मैच उज्जवल शर्मा बने। अंतिम मैच में जयपुर कि कलाचूक एकादश ने यंग हेलिकोप्टर को 68 रनो से पराजित किया इस मैच में मैन ऑफ द मैच अंकित व्यास बने।
कल यहां क्वार्टर फाइनल मैच में पहला 11 इडियट्रस का जय श्री राम से रिद्धी सिद्धी क्लब का दंबंग दवे से मास्ट्रर्स एण्ड ब्लास्ट्रर्स का जयपुर 11 से व औदिच्य रायल्स का कलाचूक एकादश से मुकाबला होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal