
एस बी आई जनरल इंश्योरेंस ने राजस्थान में अपनी दूसरी शाखा का शुभारंभ उदयपुर में शुक्रवार को यूआईटी सर्कल के पास राज टावर में किया है। देश भर में एस बीआई जनरल की यह 29वीं शाखा है। शाखा का उद्घाटन एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के डिप्टी चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर स्टीव हॉलो ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर हॉलो ने कहा कि झीलों की नगरी उदयपुर में शाखा का शुभारंभ होने के बाद अब हम इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधायें प्रदान करने में सक्षम होंगे। हमें निजीकृत बीमा समाधानों की पेशकश के माध्यम से दक्षिण राजस्थान क्षेत्र के उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने का एक बेहतर अवसर नजर आ रहा है। मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले 9 महीनों में एसबीआई जनरल को 225 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 493.41 करोड़ रूपये की प्रीमियम आय प्राप्त हुई है। मोटर इंश्योरेंस, स्वास्थ्य बीमा, निजी दुर्घटना बीमा, एसएमई बीमा और कॉर्पोरेट के लिये बीमा समाधानों की पेशकश कर इस क्षेत्र में व्यक्तिगत ग्राहकों, एसएमई और कॉर्पोरेट उपभोक्ताओं की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करने की एसबीआई जनरल की योजना है। भारतीय स्टेट बैंक और स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के साथ घनिष्टता से काम कर एसबीआई जनरल बेहतरीन सुविधायें प्रदान करने में सक्षम है। नये उत्पादों की पेशकश के साथ एसबीआई एवं एसबीबीजे शाखा नेटवर्क एवं एजेंसी चैनल के माध्यम से इसकी उपस्थिति के तेजी से विस्तार होगा।