सफाईकर्मियों ने किया उग्र प्रदर्शन
भर्ती की मांग को लेकर पार्षद काजल आदिवाल के नेतृत्व में वाल्मिकी समाज के लोगों ने आज नगर निगम पहुँचकर उग्र प्रदर्शन किया।
भर्ती की मांग को लेकर पार्षद काजल आदिवाल के नेतृत्व में वाल्मिकी समाज के लोगों ने आज नगर निगम पहुँचकर उग्र प्रदर्शन किया।
मांगों को लेकर कई सफाईकर्मियों ने गुरूवार को कार्य बहिष्कार किया एंव प्रदर्शन के दौरान लोगों ने महापौर रजनी डांगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन के बाद देहलगेट पर मानव श्रंखला बनाकर एकत्र हुये। देहलीगेट पर प्रदर्शन के बाद पुनः सभी लोग कलेक्ट्री पहुंचे। काग्रेंस के सभी पार्षदों ने धरने का समर्थन किया।
वहीँ दूसरी ओर, इन्हीं मांगों को लेकर व लिखित आश्वासन की मांग करते हुए समाज के कई ठेकाकर्मियों ने काम का बहिष्कार किया और अशोकनगर स्थित नगर परिषद् का मोटर गेराज भी बंद करवा दिया।
काजल आदिवाल ने बताया कि नगर निगम में भाजपा बोर्ड होने के कारण रजनी डांगी द्वारा सफाईकर्मियों की भर्ती नहीं की जा रही है। इसके चलते 8 जुन से कलेक्ट्री के बाहर धरना जारी है।
पार्षद ने महापौर पर आरोप लगाते हुये कहा कि नगर निगम की सफाईकर्मियों की भर्ती की मंशा ही नहीं है, इसलिए भर्ती को लेकर टालमटोल किया जा रहा है। अब तक सफाईकर्मियो के 8 हजार आवेदन प्राप्त् किये गये हैं, जिनमें से केवल 67 आवेदन पत्र की जांच की गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal