जुलाई माह की बैठकों का कार्यक्रम तय
जिला कलेक्ट्रेट में जुलाई माह में आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
जिला कलेक्ट्रेट में जुलाई माह में आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की स्वीकृति से जारी कार्यक्रमानुसार आगामी 6 जुलाई को सुबह 10.30 बजे जिला पैरोल कमेटी, 11ण.30 बजे एससीध्एसटी वर्ग पर अत्याचार संबंधी बैठक, शाम 4 बजे जिला यातायात प्रबंधन सलाहकार समिति, शाम 5 बजे जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक होगी।
इसी प्रकार 7 जुलाई को सुबह 10.30 बजे नगर निगम की समीक्षा बैठक एवं स्वच्छ भारत अभियान पर चर्चा बैठक जबकि 11.30 बजे जिला स्तरीय स्ट्रीट वेण्डर कमेटी की बैठक होगी।
इसी प्रकार 9 जुलाई को सुबह 11 बजे सम्पर्क केन्द्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम होगा, दोपहर 12.30 बजे सीएम घोषणा, सीएम बजट घोषणा व सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतों के संबंध में बैठक होगी। इसी दिन शाम 4 बजे वन विभाग को जमीन हस्तांतरण, शाम 5 बजे डिवाइडर्स एवं शहर में पौधरोपण संबंधी बैठक होगी।
आगामी 14 जुलाई को 11.30 बजे नगर निगम की समीक्षा बैठक एवं स्वच्छ भारत मिशन पर चर्चा बैठक, 16 जुलाई को 11.30 बजे जिला मत्स्य विकास समिति की बैठक, शाम 4 बजे नवजीवन योजना तथा 5 बजे अभिभावक व वरिष्ठ नागरिक देखभाल संबंधी बैठक, 21 जुलाई को 11.30 बजे नगर निगम की समीक्षा बैठक एवं स्वच्छ भारत अभियान पर चर्चाए 23 जुलाई को पूर्वाह्न 11.30 बजे 20 सूत्री कार्यक्रम, 28 जूलाई को पूर्वाह्न 11.30 बजे नगर निगम एवं स्वच्छ भारत अभियान संबंधी बैठक, 29 जुलाई के पूर्वाह्न 11 बजे राजस्व, अवैध खनन संबंधी बैठक, 30 को शाम 4 बजे जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस कमेटी तथा शाम 5 बजे जिला स्वास्थ्य समिति बैठक तथा 31 जुलाई को सुबह 10.30 बजे जिला सतर्कता समिति तथा 12.30 बजे जिला सतर्कता समिति की बैठक होगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal