मदरसों को स्कूल बैग और किताबे उपलब्ध करवाई गई
राजस्थान मदरसा बोर्ड, जयपुर द्वारा राज्य के समस्त पंजीकृत मदरसों में शिक्षा को सुलभ, सरल एवं आधुनिक रूप देने के क्रम में आज दिनांक 4 जुलाई, 2018 को कार्यालय अल्पसंख्यक मामलात विभाग, उदयपुर द्वारा जिले के पंजीकृत मदरसों के विद्यार्थियों हेतु अभ्यास पुस्तिकाऐं एवं स्कूल बेग का वितरण मदरसा शिक्षा सहयोगियों को उपलब्घ कराकर किया गया।
राजस्थान मदरसा बोर्ड, जयपुर द्वारा राज्य के समस्त पंजीकृत मदरसों में शिक्षा को सुलभ, सरल एवं आधुनिक रूप देने के क्रम में आज दिनांक 4 जुलाई, 2018 को कार्यालय अल्पसंख्यक मामलात विभाग, उदयपुर द्वारा जिले के पंजीकृत मदरसों के विद्यार्थियों हेतु अभ्यास पुस्तिकाऐं एवं स्कूल बेग का वितरण मदरसा शिक्षा सहयोगियों को उपलब्घ कराकर किया गया।
विभाग के कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद सलीम शेख ने अवगत कराया कि अभ्यास पुस्तिकाऐं, विद्यार्थियों के शिक्षण को बोधगम्य बनाने में तथा अध्यापन के अधिगम में सहायक सिद्ध होगा एवं स्कूल बेग विद्यार्थियों को उपलब्घ होने से विद्यार्थी हर्ष का अनुभव करेगें साथ ही अभिभावक का आर्थिक भार न्यून होगा।
जिला मदरसा संयोजक सलीम हुसैन ने बताया कि इस अवसर पर 15 सूत्री सदस्य जाकिर हुसैन घाटीवाला, मदरसा प्रभारी मोहनगिरी गोस्वामी, मदरसा सहप्रभारी नरसिंह लाल शर्मा, सूरत सिंह यादव एवं अब्दुल खालिक आदि उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal