geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर में स्कूली बच्चों ने निकाली “सेव अरावली” रैली, खनन के खिलाफ बुलंद की आवाज

छात्रों ने कहा-अरावली से पर्यावरण संतुलन और भूजल सुरक्षित, इसे नुकसान पहुंचाना भविष्य के लिए खतरा

 | 

उदयपुर, 23 दिसंबर 2025 - राजस्थान में अरावली पर्वत श्रृंखला में खनन को मंजूरी दिए जाने के बाद लोगों में नाराजगी लगातार बनी हुई है। इसी क्रम में बुधवार को उदयपुर शहर में स्कूली बच्चों ने फतहसागर झील किनारे अरावली संरक्षण के समर्थन में रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया और “सेव अरावली” के नारे लगाए।

अरावली बचाओ अभियान के तहत उदयपुर के बीएन स्कूल के विद्यार्थियों ने देहली गेट क्षेत्र से फतहसागर पाल के पास तक रैली निकाली।

इस दौरान बच्चों ने अरावली क्षेत्र में स्थित पहाड़ियों के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए अपनी बात रखी।

छात्रों का कहना था कि अरावली पर्वत श्रृंखला से पर्यावरण संतुलन बना हुआ है और यह क्षेत्र सभी के लिए बेहद जरूरी है, ऐसे में इसे नुकसान पहुंचाने का कोई प्रयास नहीं होना चाहिए।

रैली में शामिल बच्चों के हाथों में “सेव अरावली” लिखी तख्तियां भी थीं, जिनके माध्यम से उन्होंने खनन के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया। बच्चों ने कहा कि अरावली की वजह से भूजल स्तर सुरक्षित है और पर्यावरण को ऑक्सीजन मिलती है, इसलिए इसका संरक्षण जरूरी है।

स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि इस निर्णय के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराया जा रहा है।सभी का उद्देश्य यही है कि अरावली को बचाया जाए, क्योंकि इसी से प्रकृति और जीवन सुरक्षित है। रैली फतहसागर झील के पास पाल क्षेत्र से निकली, जहां स्थानीय लोगों ने भी इसका समर्थन किया और अरावली संरक्षण की मांग को उचित बताया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal