सु वि वि अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में जुटेंगे दुनिया भर के वैज्ञानिक


सु वि वि अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में जुटेंगे दुनिया भर के वैज्ञानिक

मोहनलाल सुखाडिया विश्‍वविद्यालय और इंडियन सोसायटी ऑफ केमिस्‍ट्स एंड बायोलोजिस्‍ट के संयुक्‍त तत्‍वावधान में रसायन और जैव विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे विकास और नए आयामों पर अंतरराष्‍ट्रीय कांफ्रेन्‍स 2 से 5 मार्च तक आयोजित होगी।

 
मोहनलाल सुखाडिया विश्‍वविद्यालय और इंडियन सोसायटी ऑफ केमिस्‍ट्स एंड बायोलोजिस्‍ट के संयुक्‍त तत्‍वावधान में रसायन और जैव विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे विकास और नए आयामों पर अंतरराष्‍ट्रीय कांफ्रेन्‍स 2 से 5 मार्च तक आयोजित होगी। दुनिया भर में फैल रही विभिन्‍न बीमारियों और उनके निदान के लिए प्रयोग की जा रही नवीनतम केमेस्‍ट्री, बायोलोजी, बायोटेक्‍नोलोजी और मेडिकल साइन्‍स के बारे में विश्‍व प्रसिद्ध वैज्ञानिकों द्वारा चर्चा की जाएगी। कांफ्रेन्‍स के आयोजन सचिव प्रो एके गोस्‍वामी ने बताया कि इस संदर्भ में आईएससीबी लखनऊ के अध्‍यक्ष अनामिक शाह और महासचिव डा पीएमएस चौहान ने सोमवार को कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी से मुलाकात की तथा आयोजन की विस्‍तृत रुपरेखा का ब्‍यौरा प्रस्‍तुत किया। डा शाह ने बताया कि इस कांफ्रेन्‍स में अमेरिकन केमिकल सोसायटी के प्रो मेविन्‍डा, रशियन फेडरेशन आफ मेडिकल केमिस्‍ट के प्रो विद्रो करास्‍तवु, स्‍पेन के प्रो अरनान्‍डो अल्‍बेरिको, साइन्टिफिक सोसायटी आफ फ्रान्‍स के डा रेन गेवी, डबलिन आयरलेंड के प्रो डोनलोशा, एरिस्‍टोटल यूनिवर्सिटी ग्रीस के प्रो अटानिया गोरनिका, इटली की प्रो मारिया लान्‍वा,  ताइवान के प्रो टनसन जोंग और प्रो हान चुंग, बर्लिन जर्मनी के डा रोजर गिलाबर्ट, सिटी यूनिवर्सिटी न्‍यूयार्क के डा बारबरा जेकी, बोल्‍गना- इटली की डा डोमिनियो स्पिपिनल तथा पेरिस-फ्रान्‍स की प्रो लवरन्‍ट अल कलीम अपने शोध पत्र प्रस्‍तुत करेगी। डा चौहान ने कुलपति को बताया कि इंग्‍लैंड के प्रख्‍यात अंतरराष्‍ट्रीय केमिस्‍ट प्रो माइकल थ्रेडगिल ओर स्‍वीडन की अपसुला यूनिवर्सिटी के प्रो ज्‍योति चट्टोपाध्‍याय को अतिथि के तौर पर आमन्त्रित किया गया है। इसके साथ ही भारत के भी प्रसिद्ध रसायनशास्त्रियों को भी आमन्त्रित किया गया है। तीन दिवसीय इस अंतरराष्‍ट्रीय कांफ्रेन्‍स में एक की नोट भाषण, सात चर्चा सत्र, 44 आमन्त्रित वक्‍तव्‍य तथा करीब 450 शोध पत्र प्रस्‍तुत किए जाएंगे। इसमें यूरोप और अमेरिका के उन एनआरआई वैज्ञानिकों को भी आमन्त्रित किया गया है जो लम्‍बे समय से शोध कार्य में लगे है। इस कांफ्रेन्‍स के अन्तिम दिन देश की प्रख्‍यात दवा कम्‍पनियो, जैसे जोएडस केडिला, पिरामल, डा रेड्डी, वोकार्ड, टोरन्‍ट सहित अन्‍य कम्‍पनियों के वैज्ञानिक भी नवीनतम तकनीकी दक्षता से परिचित करवाएंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags