स्काउट गाइड का मण्डल स्तरीय जम्बूरी तैयारी शिविर का शुक्रवार को होगा समापन


स्काउट गाइड का मण्डल स्तरीय जम्बूरी तैयारी शिविर का शुक्रवार को होगा समापन

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में आयोजित मण्डल स्तरीय जम्बूरी तैयारी शिविर का आयोजन मण्डल प्रशिक्षण केंद्र उदयनिवास में किया जा रहा है।

 

स्काउट गाइड का मण्डल स्तरीय जम्बूरी तैयारी शिविर का शुक्रवार को होगा समापन

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में आयोजित मण्डल स्तरीय जम्बूरी तैयारी शिविर का आयोजन मण्डल प्रशिक्षण केंद्र उदयनिवास में किया जा रहा है।

इस जम्बूरी तैयारी शिविर में उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमन्द, प्रतापगढ़, उदयपुर जिलों के 30 ग्रुपो के 270 स्काउट गाइड तैयारी कर 29 दिसम्बर से 4 जनवरी 2017 तक  मैसूर कर्नाटक राष्ट्रीय जम्बूरी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

स्काउट गाइड का मण्डल स्तरीय जम्बूरी तैयारी शिविर का शुक्रवार को होगा समापन

उदयनिवास में आयोजित तैयारी शिविर का मण्डल आयुक्त एवं शिक्षा उपनिदेशक विष्णु प्रसाद पानेरी व मण्डल सचिव सुरेश चन्द्र खटीक ने अवलोकन किया। शिविर में मार्च पास्ट, स्टेट गेट, केम्प क्राफ्ट, व्यायाम प्रदर्शन, लोकनृत्य, कलरपार्टी, ग्लोबल डवलपमेन्ट विलेज, प्रदर्शनी, झांकी प्रदर्शन, फूड प्लाजा, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, राजस्थान दिवस ,स्किल ओ रामा की तैयारी स्काउट गाइड द्वारा की जा रही है ।

सहायक राज्य संघ आयुक्त मान महेन्द्र सिह भाटी ने बताया की इस तैयारी शिविर के पश्चात 20 से 24 दिसम्बर तक राज्य स्तरीय तैयारी शिविर जयपुर में भाग लेकर जम्बूरी के निए स्पेशल ट्रैन से मैसूर के लिए प्रस्थान करेंगे। तैयारी शिविर में सीओ राजसमन्द सुरेंद्र कुमार पाण्डे, सीओ (स्काउट) उदयपुर शरद शर्मा, सीओ (गाइड) उदयपुर रेखा शर्मा, आरएसी के जीवराज सिंह, स्काउटर राकेश टाक, नरेश सुथार, मोहनलाल गर्ग, किशन सिंह संस्था प्रधान गाइडर श्रीमती दक्षा उपाध्याय, नीतू रावल सहित स्काउटर गाइडर व रोवर रेंजर द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags