कोरोना को मात देने में सहयोगी बन रहे हैं स्काउट-गाईड


कोरोना को मात देने में सहयोगी बन रहे हैं स्काउट-गाईड

आपात स्थिति में सुबह-शाम भोजन पैकेट तैयार कर वितरित किये जा रहे हैं।
 
कोरोना को मात देने में सहयोगी बन रहे हैं स्काउट-गाईड
पाण्डे ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में 31 मार्च तक तक कुल 10 हजार 062 पैकेट भोजन के तैयार कर वितरित किये जा चुके है।

उदयपुर, 1 अप्रेल 2020। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय उदयपुर एवं पालन पोषण प्राणी सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में कोराना वायरस की महामारी के दौरान बुर्जुग, असहाय, दिहाडी मजदूरी कर अपना परिवार चलानें वाले परिवारों तथा राहगीरों को आपात स्थिति में सुबह-शाम भोजन पैकेट तैयार कर वितरित किये जा रहे हैं।

सी.ओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि उदय ओपन रोवर क्रू भुवाणा, स्थानीय संघ बडगॉंव के रोवर लीडर सुरेश कुमार प्रजापत तथा पालन पोषण प्राणी सेवा संस्थान के प्रकाश चन्द्र मेनारिया की टीम द्वारा भुवाणा क्षेत्र में भोजन पैकेट वितरण तथा बलीचा बाइपास और अंबेरी पुलिया के पास लाइव भोजन काउंटर पर आते जाते राहगीरों को निरंतर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। 

पाण्डे ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में 31 मार्च तक तक कुल 10 हजार 062 पैकेट भोजन के तैयार कर वितरित किये जा चुके है। इस पुनीत सेवा में जन सहयोग से आर्थिक और कच्ची राशन सामग्री प्राप्त कर भोजन के पैकेट तैयार करवाये जा रहे है।

इनकी सेवाऐं अनुकरणीय

इस मानवीय सेवा में स्काउट गाइड संगठन के किशनलाल सालवी, सुरेश कुमार प्रजापत, डालचन्द मेनारिया, जुल्फिकार हुसैन, गजेन्द्र शर्मा, नारायणलाल शर्मा, मेवा मीणा, लक्षमण सिह चौहान, गिरीश त्रिवदी, मनोहरलाल भोई, पुष्करलाल चौधरी तथा उदय ओपन रोवर क्रू के रोवर किशन प्रजापत, आशीष लौहार, घर्मेश प्रजापत, ईश्वर दास कामड, नरेश गमेती, लोकेश प्रजापत, अंकित जांगिड, महेन्द्र गमेती, किशना गमेती, राजू गमेती, लोकेश गमेती, अर्जुन गमेती, जीनय जैन व पालन पोषण प्राणी सेवा संस्थान उदयपुर के प्रकाश चन्द्र मेनारिया, प्रेमशंकर डांगी, औंकार मेनारिया, प्रियंकापाल सिंह, मोहनलाल डांगी, अक्षय कुमार आदि सेवाएं दे रहे है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal