जीवन के विभिन्न क्षेत्र में सेवा देते है स्काउट्स – कोठारी


जीवन के विभिन्न क्षेत्र में सेवा देते है स्काउट्स – कोठारी

विश्व में स्काउट्स गाइड्स का नाम है। मेले, अस्पताल, यातायात, रेलवे स्टेशन बस स्टेशन जीवन के हर क्षेत्र में सेवा देते है और यही हमारे हिन्दुस्तान जीवन की संस्कृति का आधार भी है यहा पर जिन्होने समाज को निस्वार्थ सेवा दी है उन्हें पूजा गया है और प्रेरणास्द माना गया है।

 

जीवन के विभिन्न क्षेत्र में सेवा देते है स्काउट्स – कोठारी

विश्व में स्काउट्स गाइड्स का नाम है। मेले, अस्पताल, यातायात, रेलवे स्टेशन बस स्टेशन जीवन के हर क्षेत्र में सेवा देते है और यही हमारे हिन्दुस्तान जीवन की संस्कृति का आधार भी है यहा पर जिन्होने समाज को निस्वार्थ सेवा दी है उन्हें पूजा गया है और प्रेरणास्द माना गया है।

इसी के तहत आपको यहां पर विभिन्न प्रकार के हुनर सिखाये गये है जो आपके आजीविका में सहायक हो सकते है यह दूसरा महत्वपूर्ण पहलु इस आयोजन शाला का है आदमी दो व्यक्तियों को जीवन में कभी नहीं भूल सकता है प्रथम जन्म देने वाला माता पिता को और दूसरा रोजगार, नौकरी, व्यवसाय देने वाले को, क्यों कि हम मानते है विश्व की धूरी आर्थिक कहलाती है।

यह उद्गार चन्द्रसिंह कोठारी महापौर ने उदयपुर के निकट स्थित उदयनिवास में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय हैण्डीक्राफट एवं वोकेशनल टेªनिंग कोर्स में बतौर मुख्य अतिथि पद से समापन समारोह के अवसर पर व्यक्त किये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आई.ए.एस. प्रशिक्षु सुरेशकुमार ओला ने अपने उद्बोधन में विभिन्न राज्यों से आये स्काउट्स गाइड्स का स्वागत करते हुए कहा कि आप वोकेशनल टेªनिंग प्रोगाम में सम्मिलित हुए है यहा पर लिये हुए प्रशिक्षण का प्रचार प्रसार अपने राज्य मे अधिकाधिक करते है विभिन्न राज्यों से आये स्काउट्स गाइड्स आपसी भाई चारे से रहे है जीवन में कभी भी आप किसी राज्य में जायेगे तो वही आज का मित्र आपके काम में आयेगा।

जीवन के विभिन्न क्षेत्र में सेवा देते है स्काउट्स – कोठारी

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि अति.जिला कलक्टर(शहर) ओ.पी.बुनकर ने स्काउट्स गाइड्स को संबोधित करते हुए कहा कि अलग अलग राज्य से आप यहा आये है यह राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है अनेकता में एकता हमारे देश की संस्कृति है रहन सहन, भाषा, संस्कृति, रंग रूप आदि चाहे अलग अलग हो लेकिन राष्ट्र भावना हमे एक रूपता में बांधे रखती है सभी बराबर है कोई भी बडा या छोटा नहीं है यह भावना यदि हम सभी में होगी तो जो समस्या हमारे देश मे है वह स्वतः ही समाप्त हो जायेगी और राष्ट्र विकास में हम सहयोगी बन जायेगें।

इससे पूर्व इससे पूर्व अतिथियों को कोर्स की संचालिका सहायक निदेशक दी भारत स्काउट गाइड पश्चिम क्षेत्र कुमुद मेहरा ने बुके एवं अन्य राज्यों के स्काउट्स गाइड्स द्वारा स्कार्फ एवं मेवाडी पाग पहनाकर स्वागत किया गयां मेहरा, ने अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया एवं शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया साथ ही आपने बताया कि इस कोर्स में 19 राज्यों के सभागीयों ने सात दिनों की अवधि में रोप मेकिंग, इलेक्ट्रिक सिटी, विभिन्न प्रकार की मोमबत्ती बनाना, 6 प्रकार की थ्री डी मूयरल आर्ट, विभिन्न प्रकार की मूर्तियां, वाटर प्रफु साडी पीन, डोन मेकिंग, थर्माकोल पेन्टिंग, फ्रबिंग पेन्टिंग डोरी वर्क, कार्डस मेकिंग,जूट से गुडिया, गमले, मेहंदी आदि विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

छत्तीसगढ पश्चिम क्षेत्र,उत्तरी क्षेत्र,दक्षिण क्षेत्र, पूर्व एवं उत्तर पूर्व क्षेत्र के स्काउट्स गाइड्स रोवर/रेजर्स ने अपने अपने राज्य की परम्परा से ओत प्रोत लोक नृत्य, लोक गीत, एवं लोक संस्कति का समावेश करते हुए सामूहिक नृत्य किया गया एवं अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गये। जिसकी उपस्थित अतिथियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर उपप्रधान सुजानसिंह, सी.ओ.स्काउट/गाइड एम.आर.वर्मा, रेखा शर्मा, अन्य राज्यो का प्रशिक्षण दल उपस्थित था। सहा. राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी द्वारा पधारे हुए समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ के स्काउटर ईनूराम वर्मा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags