सेबी का निवेश जागरूकता एवं शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित


सेबी का निवेश जागरूकता एवं शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित

सेबी द्वारा आमजन को शेयर मार्केट से होने वाले नुकसान से बचाने हेतु अपने बनाये गये निवेश जागरूकता एवं शैक्षिक कार्यक्रम को जानने के पश्चात जनता में जागरूकता आयी है और वह अपने धन को सही समय पर म्यूचुअल फण्ड में निवेश करने लगी है। यह कहना था एसएलएम आॅन लाईन म्यूचुअल फण्ड सर्विसेस के सेल्स एण्ड डवलपमेन्ट विनोद अग्रवाल का।

 
सेबी का निवेश जागरूकता एवं शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित

सेबी द्वारा आमजन को शेयर मार्केट से होने वाले नुकसान से बचाने हेतु अपने बनाये गये निवेश जागरूकता एवं शैक्षिक कार्यक्रम को जानने के पश्चात जनता में जागरूकता आयी है और वह अपने धन को सही समय पर म्यूचुअल फण्ड में निवेश करने लगी है। यह कहना था एसएलएम आॅन लाईन म्यूचुअल फण्ड सर्विसेस के सेल्स एण्ड डवलपमेन्ट विनोद अग्रवाल का।

होटल राॅयल इन में आयोजित उक्त सेमिनार में बोलते हुए अग्रवाल ने कहा कि सेबी ने उक्त कार्यक्रम पर गत वर्ष 325 करोड़ रूपये व्यय किये थे ताकि जनता अपनी कमाई की पूंजी को सही जगह निवेश कर अधिकाधिक लाभ कमा सकें।

उन्होेंने कहा कि म्यूचुअल फण्ड में समझदारी से निवेश करने वाली जनता का देश विकसित राष्ट्र कहलाता है। उस राष्ट्र की जनता की आर्थिक स्थिति अन्य देशों की जनता से कहीं बेहतर होती है। उन्होेंने बताया कि देश में बढ़ती महंगाई ने जनता को म्यूचुअल फण्ड में निवेश की ओर अग्रसर किया। अधिक कमायें गये धन का सदुपयोग करने के लिये भी जनता ने म्यूचुअल फण्ड को चुना और यहीं कारण है कि दिनोंदिन म्यूचुअल फण्ड एवं उसके लाभों में निरन्तर वृद्धि हो रही है।

उन्होंने जनता को आगाह किया कि बिना सोचे समझें किसी भी म्यूचुअल फण्ड में निवेश नहीं करें। ऐसा करने से नुकसान भी हो सकता है। सेमिनार में शहर के 150 से अधिक निवेशक मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal