यादगार बनी द सेलिब्रेशन मॉल की ''सेकण्ड एनिवरसरी''
अपने पारंपरिक शिल्प के साथ आधुनिकता के संगम का अनूठे उदाहरण सेलिब्रेशन मॉल ने मंगलवार को अपनी दूसरी एनिवरसरी को उदयपुरवासियों के साथ यादगार बनाया।
अपने पारंपरिक शिल्प के साथ आधुनिकता के संगम का अनूठे उदाहरण सेलिब्रेशन मॉल ने मंगलवार को अपनी दूसरी एनिवरसरी को उदयपुरवासियों के साथ यादगार बनाया।
मॉल की सालगिरह के मौके पर आमंत्रित विशिष्ट अतिथि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक शैलेन्द्र दशोरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजेन्द्र प्रसाद गोयल, अधीक्षण अभियंता यूआईटी अनिल नेपालिया, नगर परिषद के एक्सईएन शिशिरकांत वाष्र्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रुती शर्मा, उपभोक्ता संरक्षण मंच की सदस्य संगीता नेपालिया, केपिटा मॉल एशिया के भारत के कन्ट्री हेड केविन ची सहित मॉल के सभी दुकानदार, ग्राहक और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस अवसर पर अतिथियों ने केक काटकर दूसरी वर्षगांठ मनाई।
इस मौके पर मॉल प्रबंधन एवं स्टाफ ने मॉल में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मॉल के दो वर्ष पूर्ण करने पर उदयपुरवासियों का धन्यवाद दिया और कहा कि सेलिब्रेशन मॉल ने कम समय मे ही शहर में एक प्रमुख स्थान के रूप में अपनी पहचान बना ली है।
मॉल में 50 से अधिक राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के बा्रण्ड्स संचालित हो रहे है एवं जल्द ही बीफा, रिलायन्स डिजिटल, रेन एण्ड रेम्बों, बेगिट, मान्यवर जैसे जानेमाने बा्रण्ड्स उदयपुरवासियों के लिये उपलब्ध होगें।
इस अवसर पर शहर के उन लोगो को भी आमंत्रित किया गया जिनका 2 जुलाई को जन्मदिन था, सभी को केक खिलाकर मुहं मिठा किया गया और उन्हें उपहार प्रदान किया गया।
इस यादगार मौके पर कलाकारो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गई। वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए एक माह तक विशेष आयोजन होंगे। इस दौरान मॉल में आने वाले ग्राहक मनोरंजन के साथ विशेष ऑफर और आकर्षक पुरस्कार भी जीत सकेंगे।
विशेष ऑफर्स में शॉपिंग फिस्टा के तहत् पांच हजार की राशी की खरीद पर हर सप्ताह दो लकी विजेताओं को 22,222 रूपये की फ्री खरीददारी का मौका मिलेगा।
सात जुलाई को इण्डियाज गोट टेलेण्ट की हुल्ला हुप गर्ल प्राची गरूड अपनी प्रस्तुती देगीं। मॉल द्वारा रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण हेतु पहल के तहत् निश्चित राशि की खरीद पर पौधे वितरित किए जायेंगे एवं पक्षियों के संरक्षण के लिए स्वदेश सेवा संस्थान घरोंदे विक्रय करेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal