द्वितीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान में 250 प्रतिभाओ का सम्मान


द्वितीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान में 250 प्रतिभाओ का सम्मान

मुस्लिम लाइफ केअर का दूसरा प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को आर एन टी सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के साथ अन्य समाज की भी कुल 250 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। शिक्षा क्षेत्र में छात्र छात्राओ को 'आला हज़रत अवार्ड' वहीँ समाज के वकील, डॉक्टर, पुलिस, मीडियाकर्मियों और समाजसेवियों को 'गरीब नवाज़ अवार्ड' से नवाज़ा गया जबकि खेल कूद के क्षेत्र में अग्रणी प्रतिभाओ को 'शहीद अब्दुल हमीद अव

 

द्वितीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान में 250 प्रतिभाओ का सम्मान

मुस्लिम लाइफ केअर का दूसरा प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को आर एन टी सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के साथ अन्य समाज की भी कुल 250 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। शिक्षा क्षेत्र में छात्र छात्राओ को ‘आला हज़रत अवार्ड’ वहीँ समाज के वकील, डॉक्टर, पुलिस, मीडियाकर्मियों और समाजसेवियों को ‘गरीब नवाज़ अवार्ड’ से नवाज़ा गया जबकि खेल कूद के क्षेत्र में अग्रणी प्रतिभाओ को ‘शहीद अब्दुल हमीद अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक मुस्तफा शेख ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुस्लिम छात्र छात्राओं के साथ अन्य सभी समाज वर्ग के विभिन्न छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। 12th कक्षा में नावेद अहमद 88.8% के साथ टॉपर रहे जिन्हें नकद 5000 रुपये ओर सर्टिफिकेट दिया गया। 10th कक्षा की सूफिया अख्तर 93.33% के साथ टॉपर रही इन्हें भी 5000 हजार नकद इनाम दिया गया। पी एच डी, एम ए, बी टेक, एव अन्य शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे सभी छात्र छात्राओ को आला हजरत अवार्ड से नवाजा गया।

साथ ही वकील, डॉक्टर, पुलिस, मीडियाकर्मियों और समाजसेवियो को ‘गरीब नवाज अवार्ड’ से सम्मानित किया गया एवं खेल- कूद के लिए ‘शहीद अब्दुल हमीद अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। इस प्रकार सभी वर्ग में कार्यरत कुल 250 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

सम्मान समारोह की शुरुआत कुरान की तिलावत के साथ जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानो को श्रद्धांजलि से हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान विद्यापीठ उपकुलपति एस एस संगदेवोत , गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सी ई ओ प्रतीम तम्बोली, पूर्व राज्य मंत्री असरार अहमद खान, आर एन टी ग्रुप ऑफ कॉलेज के डॉक्टर लाखन पोसवाल, वसीम खान, पूर्व विधायक सज्जन कटारा उदयपुर ग्रामीण विधानसभा, सदस्य बार कॉउंसिल ऑफ राजस्थान राव रतन सिंह , समाज सेवी सज्जाद हुसैन साबरी, ओर समाजसेवी गुलाम फ़रीद मक्कड मौजूद थे।

कार्यक्रम में मौजद सभी वक्ताओं ने मुस्लिम समाज में निरन्तर शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते प्रतिशत की सराहना की तथा साथ ही इस सम्मान समारोह में लड़कियों का प्रतिशत लड़को से अधिक रहने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत मे सोसाइटी के फ़िरोज़ खान द्वारा धन्यवाद की रस्म अदा की गई जबकि कार्यक्रम का संचालन सोफिया खान द्वारा अंजाम दिया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

कार्यक्रम में सोसाइटी के इल्यास मुल्तानी, अब्दुल कादर खान, नीमा खान, डॉ नूर मोहम्मद शेख, मोहम्मद अनीस शेख, मोहम्मद सलीम, मक़बूल अहमद, सय्यद नोशाद अली, मज़हर खान, इरफ़ान खान,आदि मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal