प्रशासन शहरों के संग का दूसरा चरण आज
प्रशासन शहरों के संग का दूसरा चरण आज से नगर परिषद एवं यु,आई.टी में शुरू हुआ जिसके तहत नगर परिषद में वार्ड 1 व 2 तथा यु.आई.टी में क्षेत्र और वार्डवार भूमि पट्टों की फाइलों पर कार्य हुआ। 15 फरवरी तक चलने वाले इस शिविर में पट्टे जारी करना, भू रूपांतरण, बकाया लीज़ की राशी जमा करने वाले कार्य किए जाएँगे।
प्रशासन शहरों के संग का दूसरा चरण आज से नगर परिषद एवं यु,आई.टी में शुरू हुआ जिसके तहत नगर परिषद में वार्ड 1 व 2 तथा यु.आई.टी में क्षेत्र और वार्डवार भूमि पट्टों की फाइलों पर कार्य हुआ। 15 फरवरी तक चलने वाले इस शिविर में पट्टे जारी करना, भू रूपांतरण, बकाया लीज़ की राशी जमा करने वाले कार्य किए जाएँगे।
दुसरे चरण के प्रथम दिन नगर परिषद में वार्ड 1 व 2 के लोग पट्टे लेने से वंचित रहे, वही दूसरी तरफ यु.आई.टी ने 50 पट्टे देकर लोगो को राहत महसूस करवाई। ज्यादातर लोगों के पट्टो की फाइलें ग्रीन बेल्ट के कारण निरस्त कर दी गई जिससे लोगो को खाली हाथ घर लौटना पड़ा।
भू – सलाहकार प्रदीप सिंह संगावत ने बताया की शिविर के प्रथम चरण में यु.आई.टी में 2400 पट्टों का वितरण किया था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal