अन्तर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का द्वितीय चरण प्रारंभ


अन्तर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का द्वितीय चरण प्रारंभ

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का द्वितीय चरण आज दिनांक 13 जनवरी, 2015 को प्रारंभ हुआ।

 

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का द्वितीय चरण आज दिनांक 13 जनवरी, 2015 को प्रारंभ हुआ। क्रीड़ा मण्डल अध्यक्ष डॉ. वाई.सी. भट्ट ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं 13 से 17 जनवरी तक आयोजित की जायेगी। महविद्यालयों के सभी खिलाड़ी विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं के द्वितीय चरण में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

राजस्थान कृषि महाविद्यालय के मैदान पर प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मात्स्यिकी महाविद्यालय तथा प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय में फुटबॉल मैच के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल के सचिव डॉ. अनिल व्यास ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया एवं खिलाडि़यों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।

द्वितीय चरण के पहले फुटबॉल मैच में प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय ने मात्स्यिकी महाविद्यालय को 4-0 के अंतर हराकर अपना मैच जीत लिया। प्रतियोगिता में छात्राओं की वॉलीबॉल स्पर्द्धा में विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल के अध्यक्ष डॉ. वाई.सी. भट्ट ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर मैच शुभारंभ करवाया जिसमें डेयरी विज्ञान महाविद्यालय ने गृह विज्ञान महाविद्यालय को सीधे सेटों में 2-0 से मात दी।

क्रिकेट के पहले मैच में डेयरी विज्ञान महाविद्यालय ने टॉस जीता व राजस्थान कृषि महाविद्यालय को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसमें राजस्थान कृषि महाविद्यालय ने 15 ओवर में 78 रन बनाये। राजस्थान कृषि महाविद्यालय की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राजेन्द्र ने 21 रन बनाये तथा डेयरी महाविद्यालय के चन्दन ने 4 एवं कमल ने 2 विकेट लिये। जवाब में डेयरी विज्ञान महाविद्यालय की पूरी टीम 16 ओवर में 49 रन पर सिमट गई।

डेयरी विज्ञान महाविद्यालय की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सौरभ ने 12 रन का योगदान दिया। राजस्थान कृषि महाविद्यालय के सुनील जाखड़ ने 3 तथा कपिल ने 4 विकेट लिये।

दूसरे मैच में मात्स्यिकी महाविद्यालय ने कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसमें कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा ने 12 ओवर में 63 रन बनाये मात्स्यिकी महाविद्यालय के कवीन्द्र ने 5 एवं हनुमानराम ने 4 विेकेट लिये जवाब में मात्स्यिकी महाविद्यालय ने बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 65 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त किया, मात्स्यिकी महाविद्यालय की ओर से रवि पटेल ने नाबाद 25 रन की पारी खेली इस तरह मात्स्यिकी महाविद्यालय ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags