द्वितीय राज्यस्तरीय जनजाति छात्रावास खेलकूद प्रतियोगिता
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर के तत्वावधान में द्वितीय राज्यस्तरीय जनजाति छात्रावास खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम पर हुआ। मुख्यअतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होने स्वयं की बजाय जनजाति बालिका के हाथों प्रतियोगिता का ध्वजारोहण करवाकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर के तत्वावधान में द्वितीय राज्यस्तरीय जनजाति छात्रावास खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम पर हुआ। मुख्यअतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होने स्वयं की बजाय जनजाति बालिका के हाथों प्रतियोगिता का ध्वजारोहण करवाकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जनजाति विकास विभाग मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सीधा राज्य स्तर पर चयन किया जाएगा। उन्होने प्रतियोगिता में भाग लेने आए जनजाति छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करने एवं स्वावलम्बन अपनाते हुए अपने दैनिक कार्य स्वयं करने हेतु प्रेरित किया। इससे पूर्व जनजाति क्षेत्र विकास आयुक्त एवं संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा ने अपने संबोधन में बताया कि राज्य स्तरीय इस दूसरी खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखने को मिला है। विभाग की ओर से पिछले साल ही सभी छात्रावासों में खेल सामग्री उपलब्ध करवाई गई थी जिससे तैयारी कर अच्छे खिलाड़ी सामने आ रहे हैं। बारां से आई टीम ने सहरिया स्वांग लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक रंग घोल दिए। समारोह में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हर्ष सावनसुखा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त रुक्मणी सिहाग ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।
उत्कृष्ट खिलाड़ियों को विभाग की ओर से मिला प्रोत्साहन
इंदौर में आयोजित 62 वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में तीरन्दाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ियों को विभाग की ओर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। अतिथियों ने इस प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करने वाले राहुल मीणा को 15 हजार की राशि एवं टीम स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त करने वाले सुभाष मईड़ा को 10 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
4 स्पर्धाओं में 571 खिलाड़ी ले रहे भाग
खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य के 15 बालक छात्रावासों से 310 एवं 13 बालिका छात्रावासों से 261 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जनजाति उपयोजना के साथ ही माडा इलाके के छात्रावासों से भी प्रतिभागी आएं हैं। ये खिलाड़ी कबड्डी, वालीबॉल, तीरन्दाजी एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि के रुप में जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमला मेघवाल, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री धनसिंह रावत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री सुशील कटारा, राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रकृति खराड़ी, संसदीय सचिव भीमा भाई, विधायक नानालाल अहारी, जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त भवानी सिंह देथा सहित अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। समारोह में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हर्ष सावनसुखा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त रुक्मणी सिहाग ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal