geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर में नववर्ष सुरक्षा कड़ी

पुलिस ने ट्रैफिक नियंत्रण और विशेष पेट्रोलिंग के साथ तैयारियां कीं

 | 

उदयपुर 30 दिसंबर 2025 - नववर्ष की पूर्व संध्या को देखते हुए उदयपुर शहर में पुलिस ने व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के इंतजाम किए हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा ने बताया कि 31 दिसंबर को शहर के विभिन्न होटल, वाटिकाओं, गार्डन और रिसॉर्ट में आयोजित होने वाले नववर्ष कार्यक्रमों के दौरान भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए विशेष पुलिस प्रबंध किए गए हैं। शहर के सभी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा और प्रमुख चौराहों पर नाकाबंदी की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तेज गति से वाहन दौड़ाने वालों और स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मोबाइल पार्टियां और लेडी पेट्रोल टीमें तैनात की गई हैं।

यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है।

अवैध शराब की बिक्री करने वालों और रात 8 बजे के बाद शराब बेचने वाले लाइसेंसधारी या गैर लाइसेंसधारी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।

शहर में गश्त कर रही मोबाइल पार्टियां संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करेंगी।

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को लेकर सर्वोच्च न्यायालय और राज्य सरकार के निर्देशों की सख्ती से पालना कराई जाएगी। नववर्ष पार्टियों में अवैध शराब या नशीले पदार्थ परोसने वाले होटल, रिसॉर्ट संचालकों और आयोजकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दें।

पर्यटकों की सुविधा और यातायात सुचारू रखने के लिए शहर में विशेष रूट प्लान भी लागू किया गया है। कई प्रमुख मार्गों पर तीन और चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा, जबकि कुछ मार्गों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में चिन्हित किया गया है। सिटी पैलेस, सुरजपोल, अम्बामाता, जगदीश चौक और हाथीपोल सहित अन्य व्यस्त क्षेत्रों में यातायात डायवर्जन लागू रहेगा।

पुलिस ने नागरिकों और पर्यटकों से सहयोग की अपील की है ताकि नववर्ष का स्वागत शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में किया जा सके।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal