मूकाभिनय को देख सेन्ट्रल जेल में लगे ठहाके
उदयपुर के सेन्ट्रल जेल के लगभग 900 बंदियों ने मार्तंड फाउण्डेश, उदयपुर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मूकाभिनयों का भरपूर लाभ उठाया। वरिष्ठ रंग निर्देशक विलास जानवे के निर्देशन में 8 कलाकारों ने विविध विषय के मूकाभिनयों से दर्शकों का मौलिक मनोरंजन किया।
शनिवार 7 जनवरी को दोपहर में उदयपुर के सेन्ट्रल जेल के लगभग 900 बंदियों ने मार्तंड फाउण्डेश, उदयपुर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मूकाभिनयों का भरपूर लाभ उठाया। वरिष्ठ रंग निर्देशक विलास जानवे के निर्देशन में 8 कलाकारों ने विविध विषय के मूकाभिनयों से दर्शकों का मौलिक मनोरंजन किया।
“पौधारोपण सप्ताह” में शुरुआत पौधे के उत्सवी रोपण से शुरू होती है और उसके बाद उस पौधे की कोई देखभाल नहीं करता। चुटीले हास्य व्यंग से भरपूर मूकाभिनय में स्कूली बच्ची द्वारा अपनी वाटर बोटल से दिए गए पानी से पौधे की जान बचती है और बड़ों को शिक्षा।
सड़क सुरक्षा पर आधारित “मोबाइल एंड मोबाइक” तथा “ड्रिंक एंड ड्राइव” में दर्शकों को हंसा हंसा के लोट पोट कर दिया और इशारे में सन्देश भी दे दिया। “पेंटर” और “कुर्सी” में दर्शकों ने खूब ठहाके लगाये तो “वाशबेसिन” और “डस्ट फ्री डस्ट बिन” में पानी बचाने और सफाई अभियान पर जोर दिया गया। “नो स्मोकिंग” मूकाभिनय में व्यंग के सहारे लोगों में जागरूकता पैदा की।
युवा कलाकारों में शुभम शर्मा, अब्दुल मुबीन खान, मनोज सुखवानी ने अपने उम्दा अभिनय से दर्शकों का खासा मनोरंजन किया वहीँ विशाल जैन, वंदन राज टाक, ऋचा शर्मा ने अपने स्वाभाविक अभिनय से तालियाँ बटोरीं। सबसे छोटी कलाकार रिया शर्मा और वरिष्ठ कलाकार किरण जानवे ने शानदार अभिनय से प्रभावित किया। कार्यक्रम के बाद सेन्ट्रल जेल अधीक्षक प्रीता भार्गव ने कलाकारों को प्रोत्साहित और सम्मानित किया। कार्यक्रम से प्रभावित 15 बंदियों ने नाटक सीखने की मंशा जाहिर की जिस पर अधीक्षक ने नाट्य कार्यशाला आयोजित करने के लिए मार्तंड फाउण्डेश, उदयपुर के विलास जानवे को आग्रह किया। कार्यक्रम का संयोजन भागीरथ सिंह का था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal