पूल केम्पस ड्राइव में गिट्स के 08 विद्यार्थियों का ई इन्फोचिप्स में चयन


पूल केम्पस ड्राइव में गिट्स के 08 विद्यार्थियों का ई इन्फोचिप्स में चयन

गीतांजली इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज में पूल केम्पस ड्राइव द्वारा बी.टेक.व एमटेक के 08 विद्यार्थियों का चयन ई इन्फोचिप्स इण्डिया में ट्रेनी इन्जिनियर के पद पर हुआ। गिट्स के इलेट्राॅनिक्स इन्जिनियरिंग ब्रांच के अल्का सोलंकी, मुस्कान चुघ, लविना सनाढ्य, आलिशा वागपुरा व आयुषी चपलोत, इलेक्ट्रीकल इन्जिनियरिंग ब्रान्च के गौरव जैन, कम्प्यूटर इन्जिनियरिंग ब्रान्च के सृष्टि व्यास व मंयक शर्मा का चयन ट्रेनी इन्जिनियर पद पर हुआ।

The post

 

पूल केम्पस ड्राइव में गिट्स के 08 विद्यार्थियों का ई इन्फोचिप्स में चयन

गीतांजली इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज में पूल केम्पस ड्राइव द्वारा बी.टेक.व एमटेक के 08 विद्यार्थियों का चयन ई इन्फोचिप्स इण्डिया में ट्रेनी इन्जिनियर के पद पर हुआ।

संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि ई इन्फोचिप्स लिमिटेड सेमिकन्डक्टर तकनीकी व वी.एल.एस.आई. डिजाइन की प्रमुख कम्पनी हैं जो प्रोडक्ट डवलपमेंट, सेमिकन्डक्ट डिजाइनव आई.ओ.टी. पर 19 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के साथ विश्व के 80 देशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

Download the UT App for more news and information

कम्पनी से आये कम्पनी ऑफिशियल ने सर्वप्रथम पीपीटी के माध्यम से कम्पनी के बारे में विद्यार्थियों अवगत कराया। उसके पश्चात् लिखित परीक्षा, टेक्नीकल इन्टरव्यू एवं एच. आर. के माध्यम से 08 विद्यार्थियों का चयन किया। इस पूल केम्पस ड्राइव में उदयपुर के विभिन्न काॅलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें गिट्स के इलेट्राॅनिक्स इन्जिनियरिंग ब्रांच के अल्का सोलंकी, मुस्कान चुघ, लविना सनाढ्य, आलिशा वागपुरा व आयुषी चपलोत, इलेक्ट्रीकल इन्जिनियरिंग ब्रान्च के गौरव जैन, कम्प्यूटर इन्जिनियरिंग ब्रान्च के सृष्टि व्यास व मंयक शर्मा का चयन ट्रेनी इन्जिनियर पद पर हुआ। संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र व वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने चयनित विद्यार्थियो के सवर्णिम भविष्य की कामना की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal