geetanjali-udaipurtimes

गिट्स के 09 विद्यार्थियों का लाॅजिस्टक कम्पनी एस एस आर इण्डिया में 03 लाख के सालाना पैकेज पर चयन

गीतांजली इन्स्टिटियूट आॅफ टेक्नीकल स्टडीज, उदयपुर के बी.टेक. के विभिन्न ब्रान्च के 05 एवं एम.बी.ए. के 04 विद्यार्थियों का चयन लाॅजिस्टक कम्पनी एस एस आर इण्डिया में ग्रेजुएट ट्रेनी इन्जिनियर व मेनेजमेंट ट्रेनी के पद पर 03 लाख के सालाना पैकेज पर फूड एवं एक्मन्डेशन के साथ हुआ। संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड अरविन्द पेमावत ने बताया कि मुम्बई स्थित एस एस आर इण्डिया रोड सरफेस ट्रा

 | 
गिट्स के 09 विद्यार्थियों का लाॅजिस्टक कम्पनी एस एस आर इण्डिया में 03 लाख के सालाना पैकेज पर चयन

गीतांजली इन्स्टिटियूट आॅफ टेक्नीकल स्टडीज, उदयपुर के बी.टेक. के विभिन्न ब्रान्च के 05 एवं एम.बी.ए. के 04 विद्यार्थियों का चयन लाॅजिस्टक कम्पनी एस एस आर इण्डिया में ग्रेजुएट ट्रेनी इन्जिनियर व मेनेजमेंट ट्रेनी के पद पर 03 लाख के सालाना पैकेज पर फूड एवं एक्मन्डेशन के साथ हुआ। संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड अरविन्द पेमावत ने बताया कि मुम्बई स्थित एस एस आर इण्डिया रोड सरफेस ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में 60 सालों से अपनी सेवाए प्रदान कर रही हैं। जो लोजिस्टिक सर्विस प्रुवाईडर के क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी है।

कम्पनी से आये मेनेजिंग डायरेक्टर श्री कपिल अश्विन हम्बल व उनकी टीम ने सर्वप्रथम विद्यार्थियों को प्रजेन्टेशन के माध्यम से कम्पनी प्रोफाईल व जाॅब प्रोफाईल के बारे में अवगत कराया तथा उसके पश्चात् 3 राउण्ड तकनीकी, पर्सनल, एवं एच आर इन्टरव्यू के माध्यम से बी.टेक. कम्प्यूटर इन्जिनियरिंग ब्रान्च के जया मेहता, आरिफा सबील, मेकेनिकल ब्रान्च से निखिल पाण्डेय व आॅटोमोबाईल ब्रान्च से रविन्द्र नागदा व निखिल जैन का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी इन्जिनियर एवं एमबीए से राजेन्द्र सिंह पंवार, दीपक शर्मा, प्रशान्त माली, व अंकुश कुमार मुन्द्रा का चयन मेनेजमेंट ट्रेनी पद पर किया।

संस्थान के डायरेक्टर डाॅ. विकास मिश्र व वित्त नियंत्रक बाबू लाल जांगीड ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामना दी गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal