गिट्स में पूल केम्पस ड्राइव में 10 विद्यार्थियों का 3.5 से 4.5 लाख के सालाना पैकेज पर चयन
गीतांजली इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज में पूल केम्पस ड्राइव द्वारा बी.टेक. कम्प्यूटर इन्जिनियरिंग ब्रान्च के 10 विद्यार्थियों का चयन आर्गुसाॅफ्ट इण्डिया लिमिटेड में 3.5 से लेकर 4.5 लाख तक के सालाना पैकेज पर ट्रेनी साॅफ्टवेयर इन्जिनियर के पद पर हुआ।
गीतांजली इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज में पूल केम्पस ड्राइव द्वारा बी.टेक. कम्प्यूटर इन्जिनियरिंग ब्रान्च के 10 विद्यार्थियों का चयन आर्गुसाॅफ्ट इण्डिया लिमिटेड में 3.5 से लेकर 4.5 लाख तक के सालाना पैकेज पर ट्रेनी साॅफ्टवेयर इन्जिनियर के पद पर हुआ।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि आर्गुसाॅफ्ट इण्डिया लिमिटेड अहमदाबाद स्थित आई.टी. सेक्टर की प्रमुख कम्पनी हैं जो साॅफ्टवेयर डवलपमेंट टेस्टिंग मेन्टिनेंस सपोर्ट जावा, पी.एच.पी. आदि साॅफ्टवेयर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। कम्पनी से आये कम्पनी ऑफिशियल रवि गोपालन (प्रेसिडेंट ) एवं मयंक मोदी (वाइस प्रेजिडेंट डिलवरी) सर्वप्रथम पीपीटी के माध्यम से कम्पनी के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। उसके पश्चात् लिखित परीक्षा, टेक्नीकल इन्टरव्यू एवं एच. आर. के माध्यम से 10 विद्यार्थियों का चयन किया।
इस पूल केम्पस ड्राइव में उदयपुर के विभिन्न काॅलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें गिट्स एवं सी.टी.ए.ई. के सम्मिलित विद्यार्थी हिना श्रीमाली, अविरल चौहान, सकिना साबुनवाला, बधाई मुर्दिया, मोनिल ढींग, पंकज गोयल, छवि गुप्ता, विशाल महेश्वरी, प्रीती पुरोहित एवं हर्षा देतानी का चयन 3.5 से लेकर 4.5 लाख तक के सालाना पैकेज पर ट्रेनी साॅफ्टवेयर इन्जिनियर के पद पर हुआ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal