उदयपुर जिले के 77 लोगो का लॉटरी द्वारा हज यात्रा के लिए चयन


उदयपुर जिले के 77 लोगो का लॉटरी द्वारा हज यात्रा के लिए चयन

राजस्थान स्टेट हज कमेटी कि ओर से हज 2018 पर जाने वाले हाजियों का कुर्रा 21 जनवरी 2018 को निकाला गया। जिला हज संयोजक जहिरूदीन सक्का ने बताया कि इस बार हज पर जाने वाले खुशनसीब लोगों के नाम 21 जनवरी को राजस्थान के विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधी मंत्री, शासन अधिकारी के सामने उनकी लाॅटरी सचिवालय में दोपहर 2 बजे खोली गई। दयपुर संभाग के कुल 245 हाजियो का चयन लॉटरी द्वारा किया गया। जिनमे उदयपुर जिले से 77, बांसवाड़ा से 35, चित्तौड़गढ़ से 70, डूंगरपुर से 21, राजसमंद से 24 तथा प्रतापगढ़ से 18 लोगो का नाम लॉटरी द्वारा चयन किया गया।

 
उदयपुर जिले के 77 लोगो का लॉटरी द्वारा हज यात्रा के लिए चयन

राजस्थान स्टेट हज कमेटी कि ओर से हज 2018 पर जाने वाले हाजियों का कुर्रा 21 जनवरी 2018 को निकाला गया। जिला हज संयोजक जहिरूदीन सक्का ने बताया कि इस बार हज पर जाने वाले खुशनसीब लोगों के नाम 21 जनवरी को राजस्थान के विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधी मंत्री, शासन अधिकारी के सामने उनकी लाॅटरी सचिवालय में दोपहर 2 बजे खोली गई। इस बार 3731 हाजियों की लाॅटरी निकाली गई बाकी आवेदन वेटिंग में रहेगें।

उदयपुर संभाग से चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसंमद से करीब 1215 हाजियों के आवेदन प्राप्त हुये है जिसमें 245 हाजियों का लाॅटरी से चयन हो गया इस बार राजस्थान सेे 14 हजार 420 लोगों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया इसमें 7155 पुरूष 7262 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल है इस बार 179 सीटे बढ़ी है राज्य के हिस्से में 4471 सीटे आई है इनमें 740 आवेदन रिजर्व केटेगरी प्राप्त हुए है जिसकी लाॅटरी नही खुलेगी बाकी 3731 सीटों के लिए लाॅटरी निकाली गई।

उदयपुर संभाग के कुल 245 हाजियो का चयन लॉटरी द्वारा किया गया। जिनमे उदयपुर जिले से 77, बांसवाड़ा से 35, चित्तौड़गढ़ से 70, डूंगरपुर से 21, राजसमंद से 24 तथा प्रतापगढ़ से 18 लोगो का नाम लॉटरी द्वारा चयन किया गया।

उदयपुर जिलेवार लाटरी द्वारा चयनित लोगो की सूची इस प्रकार है

उदयपुर जिले के 77 लोगो का लॉटरी द्वारा हज यात्रा के लिए चयन

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags