स्व. पंवार की पुण्य स्मृति में आज होगी राज्य स्तरीय स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग प्रतियोगिता
राजस्थान स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के तत्वाधान में कल सूरजपोल स्थित राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में 27वीं राजस्थान सीनियर व मास्टर्स स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग चैम्पियनशिप-2018 का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के तत्वाधान में कल सूरजपोल स्थित राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में 27वीं राजस्थान सीनियर व मास्टर्स स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग चैम्पियनशिप-2018 का आयोजन किया जाएगा।
संघ के सचिव चन्द्रेश सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रातः 9 बजे किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में राजस्थान सरकार के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, यूआईटी अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, प्रधान तख्तसिंह शक्तावत, उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, समाजसेवी भंवरसिंह पंवार सहित कई जनप्रतिधि एवं खेल से जुड़े गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में जयपुर, कोटा, अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, राजसमन्द, बांसवाड़ा आदि जिलों के लगभग 125 प्रतियोगी भाग लेंगे। खिलाड़ियों का भार वजन प्रातः 8 से 9 बजे तक प्रतियोगिता स्थल पर लिया जाएगा।
संघ के चैयरमेन प्रमोद सामर ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के आधार पर राजस्थान टीम चयन किया जाएगा जो दिनांक-25 सितम्बर से 29 सितम्बर, 2018 तक उत्तरप्रदेश के हरदोई में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर व मास्टर्स (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
हिम्मतसिंह पंवार मित्र मण्डल के अध्यक्ष देवेन्द्र जांवलिया एवं संयोजक जगदीश शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता उदयपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. श्री हिम्मतसिंह पंवार की पुण्य-स्मृति में आयोजित कर स्व. पंवार को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal