सामाजिक समरसता के लिए सेल्फी विद सफाईवाला अभियान की शुरुआत


सामाजिक समरसता के लिए सेल्फी विद सफाईवाला अभियान की शुरुआत
 

रोटरी क्लब उदयपुर ने 12 लाख रूपयें लागत की लाइब्रेरी सरकारी विद्यालयों को भेंट की
 
सामाजिक समरसता के लिए सेल्फी विद सफाईवाला अभियान की शुरुआत
समाज में समरसता के लिए नीचे के तबके के लोगों को गले लगाना होगा: डॉ कुमावत
 

उदयपुर 16 फरवरी 2020 । रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत ने आज यहाँ रोटरी बजाज भवन में 12 लाख रुपए के लागत की लाइब्रेरी सरकारी विद्यालयों के 10 प्राचार्य को भेंट कर पढ़ो भारत अभियान का विधिवत आगाज किया।

इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमावत ने रोटरी और इंस्पाइरो ग्रुप के द्वारा चलाए जाने वाले 90 दिन के अभियान सेल्फी विद सफाई वाला का भी विधिवत लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर डॉ. कुमावत ने बोलते हुए कहा कि हमको समाज में समरसता लाने के लिए नीचे के तबको के लोगों को गले लगाना होगा। समाज तेजी से बदल रहा है। हम लोग गंदगी करने वाले हैं यह लोग तो सफाई करने वाले हैं अतः गर्व के साथ इनके काम की प्रशंसा भी करनी होगी तभी समाज में समरसता स्थापित होगी।

इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ददिया, राजकीय माध्यमिक विद्यालय अलसीगढ़, राजकीय  माध्यमिक विद्यालय रेबारियों का गुड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुणवास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रसाद,  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नयागुड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय गोखरमगरी, राजकीय  माध्यमिक विद्यालय नया खेड़ा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय छाली के 10 विद्यालयों को लाइब्रेरी भेंट की गई।

इस अवसर पर डॉ कुमावत ने संबोधन देते हुए कहा कि वे आगामी दिनों में रोटरी के साथ मिलकर राईट्स और रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी के माध्यम से महिलाओं के लिए शौचालयों की स्थापना के लिए प्रयत्न करेंगे और उसके लिए वह उन्होंने प्रार्थना पत्र आमंत्रित किए कि जिन जिन विद्यालयों को आवश्यकता है वह अपने लिखित में प्रार्थना पत्र रोटरी क्लब उदयपुर को भेजे। 

इस अवसर पर नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों का आह्वान कर सेल्फी विद सफाईवाला के लिए आह्वान किया गया। इस अवसर पर पार्षद मनोहर चौधरी, गौरव प्रताप सिंह, चमन आरा, मुकेश गमेती, देवेन्द्र साहू, शंकर चंदेल, जयश्री असवानी, नेहा कुमावत, दीपिका चौधरी, हितांशी शर्मा, राकेश जैन का सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व प्रांतपाल रमेश चौधरी, सचिव संजय भटनागर, हेमन्त मेहता, यू.एस.चौहान, इंस्पाइरो ग्रुप के निखिल शर्मा, अक्षय त्रिपाठी, धीरज आमेटा, स्वर्णिम त्रिपाठी, रिया पालीवाल, शीना वाहिद, ऋचा राज, कामायनी त्रिपाठी, गौरव वीर गुर्जर, गौरव जैन, नगर निगम के पूर्व उप महापौर लोकेश द्विवेदी सहित गणमान्य उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal