विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अन्तर्गत संगोष्ठी आयोजित


विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अन्तर्गत संगोष्ठी आयोजित

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के मनो रोग विभाग द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह 2014 के अंतर्गत ‘‘वृद्धावस्था में होने वाली मानसिक परेशारियों’’ विषय पर गीतांजली के ऑडिटोरियम में संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

 

विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अन्तर्गत संगोष्ठी आयोजित

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के मनो रोग विभाग द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह 2014 के अंतर्गत ‘‘वृद्धावस्था में होने वाली मानसिक परेशारियों’’ विषय पर गीतांजली के ऑडिटोरियम में संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में मुख्स वक्ता वरिष्ठ मनोचिकित्सक प्रोफेसर डॉ. ए.के. सिंघल थे। डॉ. सिंघल ने बताया कि अवसाद, डिमेंसिया, नींद न आना आदि वृद्धावस्था में होने वाली मुख्य समस्याएं हैं। डिमेंसिया 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों में पाई जाती है जो कि पुरूष व महिला दोनों को प्रभावित करती है। इसके मुख्य लक्षण याद्दाश्त में कमी, कार्यक्षमता में कमी, निर्णय लेने में कमी, सामाजिक व आर्थिक क्षमता में कमी आदि हैं।

कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं संयोजक डॉ. डीएम माथुर ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत 7 अक्टुबर को मानसिक स्वास्थ्य चेतना रैली का आयोजन प्रातः 8.30 बजे होगा जिसका शुभारम्भ माननीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. राजेश भारद्धाज करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags