न्यायिक अधिकारियों की सेमीनार सम्पन्न
राजस्थान न्यायिक अकादमी, जोधपुर के तत्वावधान में प्रति त्रैमास न्यायिक अधिकारियों की आयोजित होने वाली सेमीनार की अगली शृंखला में राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास की अध्यक्षता में उदयपुर जिले में कार्यरत समस्त न्यायिक अधिकारियों की सेमीनार आज दिनांक 27 अक्टूबर, रविवार को पुलिस लाईन कांफ्रेन्स हॉल में सम्पन्न हुई।
राजस्थान न्यायिक अकादमी, जोधपुर के तत्वावधान में प्रति त्रैमास न्यायिक अधिकारियों की आयोजित होने वाली सेमीनार की अगली शृंखला में राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास की अध्यक्षता में उदयपुर जिले में कार्यरत समस्त न्यायिक अधिकारियों की सेमीनार आज दिनांक 27 अक्टूबर, रविवार को पुलिस लाईन कांफ्रेन्स हॉल में सम्पन्न हुई।
सेमीनार का विषय सिविल मामलों में निष्पादन एवं प्रवर्तन के संबंध में न्यायालयों का क्षेत्राधिकार, शक्तियां एवं इनसे संबंधित विधिक उपबंध था। न्यायाधीश व्यास के मार्गदर्शन में समस्त न्यायिक अधिकारियों ने उक्त विषय से संबंधित सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 36 से 74 एवं आदेश 21 के अंतर्गत दिये गए विधिक प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की।
न्यायाधीश व्यास ने न्यायिक अधिकारियों के सिविल मामलों के निष्पादन के संबंध में आने वाली व्यायवारिक समस्याओं के आवश्यक सुझाव देते हुए बताया कि वर्तमान में सिविल मामलों में निर्णय करना तो आसान हो गया है किन्तु उन निर्णयों का निष्पादन कराना कठीन होता जा रहा है।
यदि विधि के प्रावधानों एवं मामले के तथ्यों का उचित विश्लेषण करते हुए तथा अपने न्यायिक कार्य को भार स्वरूप न समझ एन्जोय करते हुए कर्तव्यनिष्ठा से किया जाए तो न्याय में हो रहे इस विलम्ब को रोका जा सकता है। इससे न्यायपालिका में आमजन का विश्वास और सुदृढ़ होगा।
अंत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामचन्द्र सिंह झाला ने न्यायाधीश व्यास एवं सेमीनार में आये समस्त न्यायिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और प्रत्येक न्यायिक अधिकारी को सुविधानुसार एक दिन सिविल मामलों में लंबित निष्पादन कार्यवाहियों के लिए नियत कर उनमें प्रभावी कार्यवाही करने का परामर्श दिया।
सेमीनार का संचालन विश्वबंधु, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, खेरवाड़ा ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal