सेन क्षोर कलाकार मण्डल का सेमिनार 18 अप्रैल को


सेन क्षोर कलाकार मण्डल का सेमिनार 18 अप्रैल को

सेन क्षोर कलाकार मण्डल के तत्वावधान में 18 अप्रैल 2017 मंगलवार को नगर निगम ऑडिटोरियम में हेयर कटिंग व हेयर स्टाइलिंग विषय पर भव्य सेमिनार होने जा रहा है। इस सेमिनार में हेयर एंड ब्यूटी आर्गेनाइजेशन (एच्. बी.ओ.) व् लेकसिटी ब्यूटी क्लब के सदस्य आमन्त्रित रहेंगे।

 

सेन क्षोर कलाकार मण्डल का सेमिनार 18 अप्रैल को

सेन क्षोर कलाकार मण्डल के तत्वावधान में 18 अप्रैल 2017 मंगलवार को नगर निगम ऑडिटोरियम में हेयर कटिंग व हेयर स्टाइलिंग विषय पर भव्य सेमिनार होने जा रहा है। इस सेमिनार में हेयर एंड ब्यूटी आर्गेनाइजेशन (एच्. बी.ओ.) व् लेकसिटी ब्यूटी क्लब के सदस्य आमन्त्रित रहेंगे।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष अशोक पालीवाल, महासचिव शम्भूलाल सेन, संरक्षक श्यामलाल सेन ने बताया की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान केश कला बोर्ड के चेयरमैन व राज्यमंत्री श्री मोहन मोरवाल एवं आल इंडिया हेयर ब्यूटी एसोसिएशन आईबा की अध्यक्षा डॉ संगीता चौहान होंगे। आईबा टीम से राष्ट्रीय स्तर के राइजिंग स्टार इस कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रशिक्षण देंगे। उल्लेखनीय है कि आईबा टीम के 13 हेयर एक्सपर्ट अलीशा चौहान (नई दिल्ली), नेहा कंसारा (गुजरात), मृणाल डोगरे, मिलन भाटिया, योगी इंदुल्कर, अर्थव टके (मुम्बई), जय पारेख (कोटा), पुष्कर सेन, कमलेश सेन, अनिल सेन, प्रदीप वेद, श्वेता पालीवाल, चार्मी सेन (उदयपुर), राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में अवार्ड प्राप्त कर चुके है।

सेन क्षोर कलाकार मण्डल का सेमिनार 18 अप्रैल को

इस सेमिनार में उदयपुर शहर के अलावा राजस्थान व सम्पूर्ण देश के चुने हुए 250 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। स्थानीय हेयर एक्सपर्ट के लिए यह सेमिनार कला एवं व्यवसायिक नज़रिये से होगा उपयोगी होगा। सेन क्षोर कलाकार मण्डल के अध्य्क्ष अशोक पालीवाल, महासचिव शम्भूलाल सेन, संरक्षक श्यामलाल सेन, हेयर एंड ब्यूटी आर्गेनाइजेशन की राज्य महासचिव मनु शर्मा, जिला अध्यक्ष कमलेश सेन, महासचिव आशा कालरा, लेकसिटी ब्यूटी क्लब की महासचिव अनीता गहलोत और उपाध्यक्ष कनक सिंह ने इस अवसर पर सेमिनार का पोस्टर विमोचन भी किया।

उक्त सेमिनार में देश के जाने माने हेयर व मेकअप आर्टिस्ट हरीश भाटिया, उदय टके (मुम्बई), अपर्णा दवे (अहमदाबाद), यदु शर्मा (हिसार), मधुमिता सैकिया (असम), मिनाती साहू (ओडिशा), राजेश दाढ़ीवाला (भीलवाड़ा), नीता पारेख और संजय शर्मा (जयपुर) भी उपस्थित रहेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags