'ब्रिजींग द गेप बिटवीन इण्डस्ट्री रिक्वायरमेन्ट एण्ड एज्युकेशन सिस्टम' विषयक सेमिनार


'ब्रिजींग द गेप बिटवीन इण्डस्ट्री रिक्वायरमेन्ट एण्ड एज्युकेशन सिस्टम' विषयक सेमिनार

अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्ट्डीज, उदयपुर एवं उदयपुर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के संयुक्त तत्वाधान में आज 'इण्डस्ट्री रेडी एज्युकेशनः ब्रिजींग द गेप बिटवीन इण्डस्ट्री रिक्वायरमेन्ट एण्ड एज्युकेशन सिस्टम' विषय पर एक सेमिनार का आयोजन अरावली नॉलेज केम्पस में किया जाएगा।

 
'ब्रिजींग द गेप बिटवीन इण्डस्ट्री रिक्वायरमेन्ट एण्ड एज्युकेशन सिस्टम' विषयक सेमिनार

अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्ट्डीज, उदयपुर एवं उदयपुर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के संयुक्त तत्वाधान में आज ‘इण्डस्ट्री रेडी एज्युकेशनः ब्रिजींग द गेप बिटवीन इण्डस्ट्री रिक्वायरमेन्ट एण्ड एज्युकेशन सिस्टम’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन अरावली नॉलेज केम्पस में किया जाएगा।

अरावली के निदेशक डॉ. अशोक जैन के अनुसार इस सेमिनार का मुख्य उद्धेश्य ‘आज के ईंजीनियरिंग शिक्षा पद्धति से निकलने वाले स्नातक छात्रों एवं इण्डस्ट्री की आवश्यकता में जो बड़ा अन्तर हैं इसे कैसे दूर किया जाए?’ विषय पर मंथन करना हैं।

इस सेमिनार के मुख्य अतिथी केतन भट्ट, उपाध्यक्ष, सिक्योर मीटर्स लिमिटेड थे। समारोह के विशिष्ट अतिथी धनपत सिंह, जिला रोजगार अधिकारी एवं कोमल कोठारी, निदेशक, आर. के. मॉल्स होगें व गेस्ट ऑफ ऑनर रूप सिंह राजपूत, निदेशक, रिलाईबल इण्डिया, अहमबदाबाद एवं प्रकाश चौकसी, प्रबन्ध निदशक, चौकसी कॉन्टेक्ट्स थे।

सेमिनार को यु.सी.सी.आई. के अध्यक्ष महेन्द्र टाया ने सम्बोधित करते हुए बताया कि छात्रों को जॉब के अनुसार तकनीकी ज्ञान एवं समस्याओं का समाधान करने की तकनीकी ज्ञान आज की जरूरत हैं, प्रकाश चौकसी ने अपने स्वयं का उदाहरण देकर छात्रों को स्वप्रेरित किया तथा साथ ही चीनी मार्केट एवं भारतीय मार्केट का तुलनात्मक विवेचन किया।

केतन दवे के अनुसार छात्रों को अपनी क्षमता को पहचानना तथा ईंजीनियरिंग की प्रत्येक शाखाओं में समानरूप से ज्ञान एवं अपने आप को उद्योगों की आवश्यकतानुसार योग्य बनाने के लिए प्रेरित किया। धनपत सिंह इस सेमिनार में अपनी प्रिजेन्टेशन के द्वारा छात्रों स्व-उद्यमी बनने के लिए उत्साहित किया।

अरावली समुह के संरक्षक ओम प्रकाश अग्रवाल ने पधारे हुए अतिथियों को मामेन्टो देकर सम्मान्ति किया। संस्थान के समुह निदेशक हेमन्त धाभाई के अनुसार इस सेमिनार में उदयपुर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स इण्डस्ट्रीज के लगभग 80 पदाधिकारी ने भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags