उदयपुर स्थापना समारोहों मे संगोष्ठी का आयोजन
उदयपुर के 465 वे स्थापना दिवस के पांच दिवसीय समारोह के तीसरे दिन श्रमजीवी महाविद्यालय सभागार में वैचारिक संगोष्ठी - उदयपुर का ऐतिहासिक विरासत संरक्षण एवम स्मार्ट सिटी विषय पर आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता प्रो के एस गुप्ता ने की मुख्य अतिथि राजस्थान विद्यापीठ वि. के कुलपति कर्नल प्रो एस एस सारंगदेवोत विशिष्ठ अतिथि भाजपा के उदयपुर शहर अध्यक्ष, दिनेश भट्ट व केप्टन राघव राव सिंह शिवरती ( मेवाड़ ) थे।
उदयपुर के 465 वे स्थापना दिवस के पांच दिवसीय समारोह के तीसरे दिन श्रमजीवी महाविद्यालय सभागार में वैचारिक संगोष्ठी – उदयपुर का ऐतिहासिक विरासत संरक्षण एवम स्मार्ट सिटी विषय पर आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता प्रो के एस गुप्ता ने की मुख्य अतिथि राजस्थान विद्यापीठ वि. के कुलपति कर्नल प्रो एस एस सारंगदेवोत विशिष्ठ अतिथि भाजपा के उदयपुर शहर अध्यक्ष, दिनेश भट्ट व केप्टन राघव राव सिंह शिवरती ( मेवाड़ ) थे।
मुख्य वक़्ता ज्ञान प्रकाश सोनी ने हमारे पुरखे हम से अधिक स्मार्ट – उनसे सीखे हम नगर नियोजन पर अपना भाव प्रस्तुत किया। सोहन लाल तम्बोली ने आम जनता उदयपुर शहर में स्मार्ट सिटी का क्या अनुभव उसके बारे में अवगत करवाया।
स्वागत उद्बोधन देते हुये प्रो विमल शर्मा ने गोगुन्दा में महाराणा उदयसिंह जी की छतरी की दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए संरक्षण पर जोर दिया।
हाजी सरदार महोम्मद ने शहर पनाह को बचाने का आवहान किया। राजेन्द्रनाथ पुरोहित ने गडियों को नष्ट करने को गलत बताते हुए उन्हे रहने देना था। तेज शंकर पालीवाल ने जल ओर झील की स्वछता बनाये रखना समय की मांग है। संचालन डा अनिल शर्मा ने किया व धन्यवाद जय किशन चौबे ने प्रेषित किया
इसी कड़ी में आज शाम को 8 बजे से नगर निगम सभागार मे कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमे प्रमुख कवि अशोक नागर इंदौर, दिनेश सिंदल जोधपुर , राकेश कौशिक मंदसौर, शंकर सुखवाल कपासन, रमेश शर्मा व अबदुल जब्बार चित्तोड, मुराद मेवाडी जासमां, बिंदिया सरगम मंदसौर, नरोत्तम व्यास एवं सूत्रधार श्रैणीदान चारण होंगे
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal