geetanjali-udaipurtimes

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

जिला उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष एस.एस.चौहान ने कहा कि सेवा और सामग्री में दोष के लिए उपभोक्ताओं को कहीं जाने की जरुरत नही है, कुछ कागजी खानापूर्ति एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ उपभोक्ता मंच में आएं और अपने हित में शीघ

 | 

जिला उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष एस.एस.चौहान ने कहा कि सेवा और सामग्री में दोष के लिए उपभोक्ताओं को कहीं जाने की जरुरत नही है, कुछ कागजी खानापूर्ति एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ उपभोक्ता मंच में आएं और अपने हित में शीघ्र न्याय पाएं।

चौहान मंगलवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जिला परिषद् सभागार में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए उद्बोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में उदयपुर जिले में कुछ वर्षो से उपभोक्ताओं के हित में हुए निर्णय महत्वपूर्ण साबित हुए है, साथ ही न्यायालय में त्वरित कार्यवाही करते हुए छह माह से अधिक अवधि का एक भी प्रकरण लंबित नही है, जो आशा की बात हैं।

उन्होंने कहा कि अधिक मूल्य, दोषपूर्ण सामग्री की शिकायतों के साथ अब मंच के सामने शादी के लिए घोडी एवं बैण्ड तय समय पर नहीं आने, बस के नहीं आने से बारात में हुई देरी जैसे उपभोक्ता मामले मंच के समक्ष आने लगे हैं।

संगोष्ठी में जिला रसद अधिकारी (ग्रामीण) एन.के.कोठारी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा एवं विज्ञापन के इस युग में सभी तरह के उपभोक्ताओं को भी जागरुक रहना होगा। बैठक में फल-सब्जी मंडी अध्यक्ष मोडसिंह ने बताया कि मण्डी में कई तरह की फल एवं सब्जियां आती हैं। कच्चे फल एवं सब्जियां शाम को कच्ची होती है लेकिन वे सुबह पूरी तरह से पक चुकी होती हैं। इसमें लगाये जाने वाला प्रदार्थ उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जिस पर रोक होनी चाहिए। उन्होंने जिला रसद अधिकारी से इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही का सुझाव दिया।

समारोह के प्रारंभ में मारुति सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद झंवर ने समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। संगोष्ठी में उपस्थित आमजन ने विभिन्न उपभोक्ता समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया गया जिस पर जिला रसद अधिकारी एवं अध्यक्ष ने निराकरण किया । संगोष्ठी में गणमान्य नागरिक एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal