
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संगठक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, डबोक में गुरूवार को महिला सशक्तीकरण पर गोष्ठी आयोजित की गई। महिला अध्ययन केन्द्र की निदेशक डॉ. मंजू मांडोत ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि सशक्त भारत के निर्माण में महिला सशक्तिकरण के प्रयास करने से पूर्व महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। क्योंकि सतत् जागरूकता ही अधिकारों का मूल है। पंचायतन यूनिट डबोक के अधिष्ठाता श्री अरूण पानेरी ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में महिलाओं को अपने सामर्थ्य से रूबरू होकर प्रेरणा पूंज बनने का आवाहन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशि चित्तोडा ने अपने स्वागत उद्बोधन में महिला सशक्तीकरण के लिए इस प्रकार के आयोजनों के महत्व को अधिरेखांकित किया। इस अवसर पर महाविद्यायलय के डॉ. सरोज गर्ग,डॉ. देवेन्द्रा आमेटा,डॉ. प्रेमलता गांधी, डॉ. रचना राठोड के साथ समस्त संकाय सदस्य व सभी विभागों के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अमी राठोड ने तथा धन्यवाद की रस्म श्री बाल कृष्ण शुक्ला ने अदा की।