टेम्पसन्स नेक्स्ट में देशभर के इंजीनियरों का सेमिनार
टेम्पसन्स ग्रुप ने देश के कुशल थर्मल इंजीनियरिंग सोल्यूशंस प्रदाता की क्षमताओं और दक्षताओं का प्रदर्शन करने के लिए होटल इन्दर रेजीडेन्सी में इंस्ट्रूमेंटेशन एक्सपर्ट्स क्लब (आईईसी) के सदस्यों के लिये आयोजित दिवसीय सेमिनार आज सम्पन्न हुई। जिसमें देश-विदेश के 95 इंजीनियरों ने भाग लेकर अपने-अपने क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों की जानकारी दी।
टेम्पसन्स ग्रुप ने देश के कुशल थर्मल इंजीनियरिंग सोल्यूशंस प्रदाता की क्षमताओं और दक्षताओं का प्रदर्शन करने के लिए होटल इन्दर रेजीडेन्सी में इंस्ट्रूमेंटेशन एक्सपर्ट्स क्लब (आईईसी) के सदस्यों के लिये आयोजित दिवसीय सेमिनार आज सम्पन्न हुई। जिसमें देश-विदेश के 95 इंजीनियरों ने भाग लेकर अपने-अपने क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों की जानकारी दी।
ग्रुप के विनय राठी ने बताया कि भारत में तापमान संवेदक के सबसे बड़े निर्माता होने के लिए जाना जाता है। टेम्पसन्स ने दुनिया भर में 70 से अधिक देशों में अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति के साथ अपने विकास में तेजी लाई है और अपने पोर्टफोलियो में एकीकृत तापमान माप और नियंत्रण उत्पादों के वैश्विक बाजार में उतारा है। सेमिनार में दुनिया भर के पेशेवरों ने एक साथ मिलकर ऑटोमेशन, नियंत्रण और इंस्ट्रुमेंटेशन के क्षेत्र में नवाचार पेश किया है। समय इस गतिशील रूप से बढ़ते डोमेन में अनुभव साझा करता है।
इस दो दिवसीय आयोजन का उद्घाटन आईईसी के अध्यक्ष एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. बी आर मेहता, न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के एसेसिएट डायरेक्टर नेयरस अग्रवाल, टेम्पप्सेंस इंस्ट्रूमेंट्स (आई ) प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.पी.राठी, पायरोटेक ग्रुप के सह संस्थापक पी. एस. तलेसरा, पाइरोटेक मार्केटिंग एंड प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन.के. पांडे ने किया।
आईईसी के अध्यक्ष डॉ. बी आर मेहता ने जहाँ सुरक्षा पर जोर दिया वहीं ट्रिगरिंग इनोवेशन पर जर्मनी के टेम्पेन्संस इंस्ट्रूमेंट्स जीएमबीएच के निदेशक हरबर्ट मल्लर ने सारगर्भित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अनेक संगठन कई बदलावों का सामना कर रहे हैं और नवाचारों का एक खाका तैयार किया है ताकि वैश्विक स्तर पर संगठनों को उसकी जानकारी दी जा सकेे। सेमिनार में हरिकृष्णन द्वारा पेचिकल स्ट्रकेक थर्मोलेल डिजाइन और पीटीसी की प्रक्रिया, दिनेश शेट्टी द्वारा उद्योग में इलेक्ट्रिकल हीटर, के.पी.बबराज द्वारा औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए थर्मल इमेजर्स पर जानकारी दी गई।
इस अवसर पर ऊर्जा बचत पर फेलिक्स नुर्डिन, इंडोनेशिया की जया ने भी नवाचारों पर जानकारी दी गई। ग्रुप की एक नयी शाखा द्वारा अपने नए थर्मल इमेजर्स को पहली बार भारत के लिए स्वदेशी रूप में विकसित किया। जिसके मॉडल का अनावरण डॉ. बी आर मेहता और नीरज अग्रवाल ने किया। सेमिनार में रिलायंस, बीपीसीएल, रिलायंस, केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स में आरसीएफ, दीपक फर्टिलाइजर, सीमेंट में अंबुजा, बिड़ला, ऑटोमेशन में एंड्रेस एंड हॉसर, ईआईपी में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनविरो, टेक्नोवा, एकेर्स, संयुक्त इलेक्ट्रोड, सागा, सुप्रीम टेक, बूमर, मेको, श्नाइडर, केमट्रॉल्स, टेक्निक, ग्लास में पिरामल, गोपाल ग्लास, स्टील में एस्सार, जेएसडब्ल्यू आदि कम्पनियों ने भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal