विद्यालयों के समय परिवर्तन अथवा अवकाश के लिए अनुशंसा भिजवाएं
अतिरिक्त जिला कलक्टर बी.आर. भाटी ने अत्यधिक शीत लहर के कारण विद्यालयों के समय परिवर्तन अथवा अवकाश संबंधित स्कूल शिक्षा सचिव भास्कर ए.सावंत के निर्देशों का हवाला देते हुए शहर/उपखण्ड मजिस्ट्रेटों सहित शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र के विद्यालयों के समय में परिवर्तन अथवा अवकाश करने के सम्बन्ध में व्यक्तिश: ध्यान देकर अपनी स्पष्ट अनुशंसा अविलम्ब फेक्स 0294-2410834 या 2413308 पर भिजवाएं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर बी.आर. भाटी ने अत्यधिक शीत लहर के कारण विद्यालयों के समय परिवर्तन अथवा अवकाश संबंधित स्कूल शिक्षा सचिव भास्कर ए.सावंत के निर्देशों का हवाला देते हुए शहर/उपखण्ड मजिस्ट्रेटों सहित शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र के विद्यालयों के समय में परिवर्तन अथवा अवकाश करने के सम्बन्ध में व्यक्तिश: ध्यान देकर अपनी स्पष्ट अनुशंसा अविलम्ब फेक्स 0294-2410834 या 2413308 पर भिजवाएं।
उल्लेखनीय है कि शीत लहर के दौरान विद्यालयी बच्चों की सुरक्षा के प्रति राजस्थान सरकार ने गंभीर रूख अपनाया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal