रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह


रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह

रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर द्वारा कल रोटरी बजाज भवन में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े शहर के 11 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतथि महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो.ओ.पी.गिल थे।

 

रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह

रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर द्वारा कल रोटरी बजाज भवन में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े शहर के 11 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतथि महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो.ओ.पी.गिल थे।

समारोह को संबोधित करते हुए गिल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की वो धरोहर है जिनसे हमें न केवल आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है वरन् उनसे जीवन में प्राप्त अनुभवों का खजाना भी मिलता है। उन्होनें रोटरी क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा से बढक़र कोई सेवा नहीं है, यह सेवा सभी सेवाओं में श्रेष्ठ है।

इन्हें मिला सम्मान- क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया, सचिव ओ.पी.सहलोत, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी व ओ.पी.गिल ने स्वतन्त्रता सेनानी महेन्द्र प्रतापसिंह बया, जगदीश नारायण कविराज, भारतसिंह सिसोदिया, राधेश्याम मेहता, कस्तुरचंद सिंघवी, धनराज मूंदड़ा, कमल प्रकाश तलेसरा, श्यामसुन्दर औदिच्य, डी. आई. खान, भोपालसिंह दलाल व डॅा. सुजानिंसह छाबड़ा का तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर,मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर, श्रीफल भेंटकर तथा प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया।

नये सदस्यों को शपथ-पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने दो नये सदस्यों देवेन्द्र्र कुमार मेहता व प्रवीण अग्रवाल को शपथ दिलाई। तत्पश्चात नये सदस्यों को सभी मंचस्थ पदाधिकारियों ने रोटरी पिन लगाकर एव रोटरी साहित्य प्रदान कर शुभकामनांए दी।

प्रारम्भ में गुलाब जैन ने ईश वंदना प्रस्तुत की। क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों से हमें जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। सचिव ओ.पी.सहलोत ने कहा कि 23 मार्च को उबेश्वर रोड़ स्थित धार गांव में रोटरी क्लब उदयपुर व सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में एक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। पी.एल.पुजारी ने गिल को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags