वरिष्ठ पेन्शन बीमा योजना इस वर्ष 14 अगस्त तक ही
भारतीय जीवन बीमा निगम के पटेल सर्किल शाखा के शाखा प्रबन्धक जे.पी.पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के वरिष्ठ नागरिकों को एक मुश्त रकम जमा कराने पर उसी अनुपात में एक निश्चित पेन्शन प्रति माह देने के लिए गत वर्ष 14 अगस्त को वरिष्ठ पेन्शन बीमा योजना लागू की थी जिसकी अवधि इस वर्ष 14 अगस्त को समाप्त हो रही है।
भारतीय जीवन बीमा निगम के पटेल सर्किल शाखा के शाखा प्रबन्धक जे.पी.पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के वरिष्ठ नागरिकों को एक मुश्त रकम जमा कराने पर उसी अनुपात में एक निश्चित पेन्शन प्रति माह देने के लिए गत वर्ष 14 अगस्त को वरिष्ठ पेन्शन बीमा योजना लागू की थी जिसकी अवधि इस वर्ष 14 अगस्त को समाप्त हो रही है।
वे वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग द्वारा योग सेवा समिति परिसर में आयोजित एक वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि छासठ हजार छ सौ छासठ रूपयें से लेकर छ लाख छासठ हजार छ सौ छासठ रूपयें तक की एक मुश्त रकम 60 या उससे ऊपर की आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों द्वारा जमा कराये जाने पर उन्हेंं कम से कम 500 रूपयें से लेकर 5 हजार रूपयें प्रतिमाह पेन्शन के रूप में उनके जीवित रहने तक मिलेंगे ओर बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसकी बीमित राशि उसके नामित व्यक्ति को दे दी जाएगी। यह पेन्शन बीमा एक परिवार में एक को ही मिलेगा। इस योजना में केन्द्र सरकार ने सर्विस टेक्स समाप्त कर दिया है।
उन्होंने बताया कि बीमित व्यक्ति धन की जरूरत होने पर योजना के 3 वर्ष बाद रकम की 70 प्रतिशत राशि ऋण के रूप में ले सकते है। 12 वीं पास के लिये गोल्डन जुबली फाउण्डेशन स्कीम- पंवार ने बताया कि अच्दे अंको के साथ 12 वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए जीवन बीमा निगम गोल्डन जुबली फाउण्डेशन स्कीम के तहत छात्रवृत्ति दी जाती है। जिसका लाभ विद्यार्थियों को उठाना चाहिये। इस अवसर पर समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुन्दरलाल दक ने वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया कि वे 14 अगस्त से पूर्व सरकार की इस योजना का लाभ ले कर जीवन का सुखमय बनायें। इस अवसर पर जीवन बीमा निगम के के.के.जैन भी मौजदू थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal