खेलकुद प्रतियोगिता में वरिष्ठजनों ने दिखाया दमखम
सेन समाज विकास संस्था उदयपुर द्वारा संत षिरोमणी सेन जी महाराज की 715 वी जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित 5 दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सेन भवन मास्टर कॉलोनी में युवाओं एवं वरिष्ठजनो के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें युवाओं एवं वरिष्ठजनों ने दमखम दिखाया।
सेन समाज विकास संस्था उदयपुर द्वारा संत षिरोमणी सेन जी महाराज की 715 वी जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित 5 दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सेन भवन मास्टर कॉलोनी में युवाओं एवं वरिष्ठजनो के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें युवाओं एवं वरिष्ठजनों ने दमखम दिखाया।
समाज अध्यक्ष राजेन्द्र सेन ने बताया कि सेन जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में -म्यूजिकल गेम में- ओमप्रकाष सेन प्रथम, द्वितीय गोविन्द राठौड़, तृतीय पन्नालाल सेन रहे।
एक मिनिट गेम में – प्रथम- वीरेन्द्र कुमार शर्मा, द्वितीय-प्रदीप पंवार, तृतीय- चन्द्रषेखर गहलोत रहे। आषुभाषण प्रतियोगिता- प्रथम-बालकृष्ण वर्मा, द्वितीय-ओमप्रकाष राठोड़, तृतीय-प्रदीप पंवार रहे। युवा वर्ग में म्यूजिकल चेयर रेस में- प्रथम-तरूण सेन, द्वितीय भरत सेन, तृतीय हिमांषु सेन रहे। एक मिनिट गेम में – प्रथम- तरूण सेन, द्वितीय-हिमांषु सेन, तृतीय- दिपेष सेन रहे। दो सो मीटर दोड़- प्रथम-आषीष सेन, द्वितीय-दिवेष सेऩ, तृतीय-हेमन्त सेन रहे। निर्णायक थे- रामचंद्र बारबर, वीरेन्द्र कुमार शर्मा, सुंदरलाल सेन।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में ओमप्रकाष बारबर, सत्यनारायण बारबर, पन्नालाल नाई, समाज अध्यक्ष, राजेन्द्र सेन का सहयोेग रहा। मंगलवार को ब्लड बेंक में रक्तदान शिविर प्रात 10.15 बजे होगा ं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal