बेदला क्षेत्र में महिला की हत्या से फैली सनसनी
उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र के बेदला स्थित कुमकुम अपार्टमेंट निवासी टीना राजावत का उन्ही के पुराने ड्राइवर सिलावटवाडी निवासी नईम खान ने चाकू मारकर हत्या कर दी जिससे पूरे क्षेत्र फैल गई। पुलिस ने हत्यारे को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र के बेदला स्थित कुमकुम अपार्टमेंट निवासी टीना राजावत का उन्ही के पुराने ड्राइवर सिलावटवाडी निवासी नईम खान ने चाकू मारकर हत्या कर दी जिससे पूरे क्षेत्र फैल गई। पुलिस ने हत्यारे को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
शुक्रवार की रात कुकमकुम अपर्टमेंट निवासी टीना राजावत अपने बेटे आदित्य और ड्राइवर रौनक जैन के साथ कार में भुवाणा से अपने घर जा रही थी। रास्ते में पुराने ड्राइवर नईम खान पीछा करते हुए अपार्टमेंट तक आ धमका। जैसे ही कार अपार्टमेंट में पहुंची ड्राइवर नईम खान ने टीना से अभद्रता करते हुए थाने में टीना द्वारा दर्ज करवाया गया केस वापिस लेने की धमकी देने लगा जिस पर दोनों विवाद हो गया। विवाद के बीच ही ड्राइवर नईम ने चाकू निकालकर टीना पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। इससे पहले नईम वहां से फरार होता टीना के पुत्र और ड्राइवर रौनक ने शोर मचा दिया जिससे अपर्टमेंट और आसपास के लोगो ने मिलकर नईम की पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी।
इस बीच टीना के पुत्र आदित्य और ड्राइवर रौनक को लेकर एक निजी अस्प्ताल पहुंचे, हालत गंभीर होने पर उसे एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जहाँ उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतका के शरीर पर चार से पांच घाव पाए गए। अत्यधिक रक्त स्त्राव मृत्यु का कारण बना।
घटना की सुचना पाकर सुखेर के थानाधिकारी मांगीलाल मय जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहाँ से आवश्यक साक्ष्य जुटाने के साथ आसपास के लोगो से पूछताछ की एवं मृतका के बेटे आदित्य और ड्राइवर रौनक जैन के बयान दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal